यूपी सरकार ने दिवाली से पहले आंगनवाड़ी में बंपर भर्तियां निकाल दी हैं। आंगनवाड़ी भर्ती का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए हजारों पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आंगनवाड़ी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल upanganwadibharti.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख जिले के अनुसार तय की गई है।
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के लिए 23,753 वैकेंसी अनाउंस की गई हैं। सभी भर्तियां महिलाओं के लिए हैं। आइए, यहां जानते हैं आंगनवाड़ी 2024 भर्ती के लिए क्या-क्या योग्यताएं जरूरी हैं।
इसे भी पढ़ें: गूगल में इंटर्नशिप कर पा सकते हैं लाखों का पैकेज, ऐसे करें आवेदन और पाएं नौकरी
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख जिले के अनुसार अलग-अलग है, जो 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक है। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख डिटेल में जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in देख सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में आवेदन करने वाली किसी भी वर्ग की महिला को आवेदन शुल्क नहीं जमा कराना होगा। यानी सभी उम्मीदवार निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
आंगनवाड़ी भर्ती के सभी पदों पर चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 8 हजार रुपये मासिक वेतन के तौर पर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: DRDO में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी और क्या है एप्लीकेशन प्रोसेस
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi and Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।