Nabard Recruitment 2024: दसवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने ऑफिस अटेंडेंट- ग्रुप सी पदों के लिए कुल 108 रिक्तियों की घोषणा की है। NABARD ग्रुप सी भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती अभियान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ सकते हैं।
नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट 2024 पात्रता और शैक्षणिक योग्यता
ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को ऑफिशियल अधिसूचना 2024 के माध्यम से पात्रता मानदंड की जांच करनी होगी। उक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के संदर्भ में निर्धारित की जाएगी।
अभ्यर्थी को उस राज्य/क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले संबंधित राज्य/संघ से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए, तभी वे आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास 01 दिसंबर 2024 तक आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की 10वीं कक्षा के परीक्षा का परिणाम 01 दिसंबर 2024 को या उससे पहले का होना चाहिए। नाबार्ड ग्रुप सी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-अकाउंट क्लर्क से लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर निकली भर्ती, जानें सिलेक्शन और सैलरी से जुड़ी जानकारी
नाबार्ड ग्रुप सी भर्ती 2024- महत्वपूर्ण तिथियां
- संक्षिप्त अधिसूचना जारी- 27 सितंबर 2024
- आवेदन विंडो खुलेगी- 2 अक्टूबर 2024
- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर 2024
- आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर 2024
- नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा तिथि 2024- अधिसूचित की जाएगी
आवेदन प्रक्रिया (Nabard Recruitment 2024 Application Process)
नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 02 अक्टूबर 2024 को सक्रिय किया जाएगा। उम्मीदवार https://www.nabard.org/ पर सक्रिय होने के आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। अंतिम समय में तकनीकी गड़बड़ियों से बचने के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 से पहले अपने आवेदन पत्र जमा कर दें।
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड स्टेनोग्राफर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, योग्यता-शुल्क से लेकर जानें आवेदन प्रोसेस तक सब कुछ
नाबार्ड ग्रुप सी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क (Nabard Recruitment 2024 Application Fees)
नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट आवेदन पत्र 2024 को पूरा करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-12वीं पास स्टूडेंड्स बना सकते हैं भारतीय फोर्स में भविष्य, जानें आवेदन,योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों