herzindagi
artisan couple make unique lock for ram mandir

अलीगढ़ के कारीगर ने राम मंदिर के लिए तैयार किया 400 किलो का ताला, जानें क्या है खासियत

राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है, जनवरी में सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला के मंदिर का भव्य लोकार्पण होना है। इस बीच अलीगढ़ के एक दंपती ने 400 K.G का ताला और चाबी भेंट किया है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-07, 11:58 IST

आने वाले जनवरी के में श्री राम मंदिर का जनवरी माह में लोकार्पण होने वाला है। रामलला के मंदिर को लेकर देशभर में उत्साह जारी है। लोग मंदिर निर्माण के लिए चंदा समेत और भी बहुत चीजें दान कर रहे हैं। इस बीच अलीगढ़ के एक दंपती ने रामलला के मंदिर के लिए एक अनोखा और भव्य ताला बनाया है। इस ताले का चर्चा सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में हो रही है। इस ताला को दंपती ने अयोध्या के राम मंदिर के लिए बनाया है, जिसे वे दिसंबर में भेंट करेंगे। दंपती ने इसे भेंट करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी भेज दिया है। 

जमीन बेच कर दंपती भेंट कर रहे हैं ताला

ram mandir unique lock

जाहिर सी बात है कि जब ताला 400 किलो का है तो उसकी चाबी भी बड़ी होगी। ताला चाबी का निर्माण फिलहाल पूरा नहीं हुआ है, अभी इसकी स्टील बॉडी बनानी है, जिसके खर्च के लिए दंपती ने अपना जमीन बेचने का फैसला लिया है। ताला को लेकर सांसद सतीश गौतम का कहना है कि यह अलीगढ़ की पहचान है। यदि कोई व्यक्ति भगवान रामलला के मंदिर के लिए ताला भेंट कर रहा है, तो यह गौरव की बात है। साथ ही भेंट के लिए सहयोग किया जाएगा। 

राम मंदिर के इस 400 किलो के ताला की खासियत

couple make unique lock

इस ताला को भेंट करने वाले दंपती का नाम सत्यप्रकाश शर्मा और रुकमणी शर्मा है। जब उनसे ताला के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि दो साल से मंदिर के लोकार्पण (राम मंदिर फोटोज) का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने यह ताला यह सोच कर बनाया है कि रामलला के मंदिर की हर एक चीज अद्भुत होनी चाहिए। इसलिए वे 2021 में इस 400 किलो के ताला को बनाना शुरू कर दिया था, जिसका काम 2022 तक लगभग पूरा हुआ था।

यह विडियो भी देखें

लोहे के इस ताला की लंबाई 10 फीट है। चौड़ाई छह फीट,  मोटाई छह इंच और 30 किलो वजन की चार फीट लंबी चाबी है। इस अनोखे और बड़े ताला के लिए 2 चाबी बनाई गई है। ताला का कड़ा चार फीट का है, जिसके लिए दंपती ने पिछले साल अलीगढ़ में प्रदर्शनी भी रखा था। ताला बनाने वाले दंपती चाहते हैं, कि इस ताला को अयोध्या में प्रतीकात्मक रखा जाए और ताला में जंग न लगे इसके लिए स्टील की शीट (स्टील के दरवाजे की सफाई) भी लगाई जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: खजुराहो में स्थित हैं यह हिन्दू मंदिर, एक बार देखें जरूर

 

 

ये रही अयोध्या के लिए बन रहे इस ताले की खासियत। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Jagran, Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।