herzindagi
akshay tritiya main

अक्षय तृतीया का त्यौहार, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्त्व

हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्त्व है। आइये जानें इस साल कब मनाया जाएगा ये त्यौहार और इसका क्या महत्त्व है।   
Updated:- 2021-05-14, 11:12 IST

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। यह त्यौहार हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। पुराणों के अनुसार इस दिन को महर्षि जमदाग्नि और माता रेनुका के यहां भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस तिथि को परशुराम जयंती के रूप में मनाया जाता है।

परशुराम को भगवान श्री हरि विष्णु के छठें अवतार के रूप में पूजा जाता है और श्रद्धा भाव से उनकी पूजा की जाती है। आइये नई दिल्ली के पंडित, एस्ट्रोलॉजी, कर्मकांड,पितृदोष और वास्तु विशेषज्ञ प्रशांत मिश्रा जी जानें अक्षय तृतीया का त्यौहार क्यों मनाया जाता है और इस साल कब मनाया जाएगा यह त्यौहार।

क्यों मनाया जाता है अक्षय तृतीया

akshay tritiya festivl

पौराणिक कथाओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन भगवान् परशुराम का जन्म हुआ था। परशुराम को श्री विष्णु के छठवें अवतार के रूप में माना जाता है। इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से लोग भगवान परशुराम और श्री हरी की पूजा करते हैं और इस दिन की पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है।

इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए बुधवार को ऐसे करें गणपति पूजन

अक्षय तृतीया तिथि

अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल यानी साल 2021 को अक्षय तृतीया 14 मई, शुक्रवार को मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग में अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त का गौरव प्राप्त है। इस दिन बिना किसी सोच विचार के सभी शुभ कार्य जैसे शादी ब्याह, घर खरीदना, गृह प्रवेश करना जैसे काम बिना विचार के भी किये जा सकते हैं।

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त

shubh muhurat

  • शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि का आरंभ: 14 मई 2021 को प्रात: 05 बजकर 38 मिनट से.
  • तृतीया तिथि का समापन: 15 मई 2021 को प्रात: 07 बजकर 59 मिनट तक.
  • अक्षय तृतीया(अक्षय तृतीया पर न करें ये काम) पूजा मुहूर्त: प्रात: 05 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक
  • अवधि: 06 घंटा 40 मिनट

अन्नपूर्णा माता की पूजा

anna purna mata

अक्षय तृतीया की पावन तिथि को माता अन्नपूर्णा का अवतरण दिवस भी माना जाता है। इसलिए इस दिन पूरे पर ही मां अन्नपूर्णा का जन्मदिवस भी मनाया जाता है। इस दिन जरूरतमंदों की सेवा करने और उन्हें भोजन कराने से मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद भक्तों को देती हैं जिससे भक्तों का घर धन धान्य से भरा रहता है। अन्न पूर्ण माता को अन्न की देवी माना जाता है इसलिए अन्नपूर्णा माता के पूजन से कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है।

यह विडियो भी देखें

सोना खरीदना क्यों होता है शुभ

gold shopping

ऐसी मान्यता है कि इस दिन अगर हम भौतिक संसाधन जुटाते हैं तो घर हमेशा धन धान्य से भरा रहता है। भौतिक संसाधनों में खरीदारी सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है और इस दिन खरीदा गया सोना आने वाली पीढ़ियों के साथ बढ़ता चला जाता है और कभी धन की कमी नहीं होती है। अक्षय तृतीया के दिन सूरज की किरणों में काफी तेज होता है। सूर्य का संबंध सोने से होता है। इसलिए इस दिन सोना खरीदना शक्ति और ताकत का प्रतीक माना जाता है। यदि आप सोने की खरीदारी नहीं कर पाते हैं तब भी दान पुण्य अवश्य करें।

इसे जरूर पढ़ें:क्या आप जानते हैं कुछ सपने देते हैं शुभ संकेत, हो सकती है धन की वर्षा

अक्षय तृतीया का महत्त्व

पंडित प्रशांत मिश्रा जी के अनुसार इस दिन अन्नदान का विशेष महत्व है। अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य करने का विशेष महत्व है। इस दिन बिना किसी मुहूर्त के शुभ कार्य किये जाते हैं और इस दिन विष्णु पूजन तथा अन्नपूर्णा माता के पूजन से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik and pintrest

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।