जन्माष्टमी, जिसे भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, हिंदू धर्म का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। यह हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार, साल 2025 में भगवान श्री कृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन, भक्त भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं और कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस साल जन्माष्टमी कब है। साथ ही, लड्डू गोपाल की पूजा, जलाभिषेक और पंचामृत स्नान का शुभ मुहूर्त क्या है और इस पर्व का क्या महत्व है।
शास्त्रों के अनुसार, जनमष्टमी की तिथि वह मानी जाती है जब भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र बन रहा हो, लेकिन अगर रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी एक साथ न पड़ रही हो तब अष्टमी की उदया तिथि को देखते हुए जन्माष्टमी का व्रत रखना चाहिए।
जन्माष्टमी के दी जहां एक ओर उदया तिथि से ही यानी कि 16 अगस्त की सुबह से ही व्रत का आरंभ हो जाएगा तो वहीं, दूसरी ओर 16 अगस्त की रात को लड्डू गोपाल का जलाभिषेक एवं पंचामृत स्नान किया जाएगा। ऐसे में ये चीजें शुभ मुहूर्त में करना उत्तम होगा।
यह भी पढ़ें: Janmashtami Vrat Katha 2025: जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर करें इस कथा का पाठ, मनोकामनाएं होंगी पूर्ण
भगवान कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और उनका संबंध चंद्रमा से है। जन्माष्टमी का व्रत रखने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है। इससे मन शांत रहता है, मानसिक तनाव कम होता है और निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती है।
जिन दंपत्तियों को संतान प्राप्ति में बाधा आ रही है, उनके लिए यह व्रत बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष में कृष्ण को संतान का कारक माना गया है। पूरी श्रद्धा के साथ यह व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।
जन्माष्टमी का व्रत करने से कुंडली में मौजूद कई ग्रह दोष शांत होते हैं, खासकर उन ग्रहों के दोष जो व्यक्ति के सुख-शांति में बाधा डालते हैं। भगवान कृष्ण की पूजा करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
यह व्रत करने से व्यक्ति को धन और समृद्धि मिलती है। भगवान कृष्ण को प्रेम और संबंधों का देवता माना जाता है। यह व्रत रखने से प्रेम और वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और रिश्तों में मजबूती आती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।