शादी के खूबसूरत सफर में कब अनचाहा मोड़ आ जाए ये किसी को पता नहीं होता है। कई बार ऐसा होता है जब लोग एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत के साथ शादी के सफर की शुरुआत करते हैं, लेकिन उन्हें अलग होने का कठिन फैसला लेना पड़ता है। ऐसे ही कहानी बरखा और इंद्रनील की है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
'कितनी मस्त है जिंदगी ' शो से शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस बरखा बिष्ट छोटे पर्दे की दुनिया में उनका जाना-माना नाम है। बरखा ने कई अच्छे सीरियल और अब ओटीटी में काम कर रही हैं। 'दो नाम एक राधा एक श्याम' शो के दौरान बरखा बिष्ट की मुलाकात इंद्रनील सेनगुप्ता से हुई थी। छोटे पर्दे के अलावा फिल्मों में भी इंद्रनील अपना नाम बना चुके हैं। शो में काम करते हुए दोनों की मुलाकात के साथ ही उनकी शादी का सफर शुरू हुआ। वहीं बीते दो सालों से दोनों के अलग रहने की बात खबरों में थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए तलाक की पुष्टि की है।
एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बरखा ने यह खुलासा किया है कि वह जल्द ही पति इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक लेने वाले हैं (साथी से अलग हुए धनुष और नितीश भारद्वाज)। इसके अलावा इंद्रनील से तलाक की बात करते हुए बरखा ने कहा है कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन फैसला है। बरखा ने इंटरव्यू में बताया की हम दोनों का तलाक जल्द ही होने जा रहा है। हालांकि, बरखा ने अपने और इंद्रनील के तलाक की वजह के बारे में खुलकर बात नहीं की।
इंटरव्यू में बात करते हुए बरखा ने कहा कि फिलहाल उनकी बेटी ही उनकी पहली प्रायोरिटी है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं एक अकेली मां हूं और फिलहाल मीरा मेरी प्रायोरिटी है। काम की बात करें, तो मैं अभी OTT में इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं। मैं टीवी और फिल्मों में भी अच्छे प्रोजेक्ट्स के लिए रेडी हूं।'
इसे भी पढ़ें: फेमस होने से पहले ही इन टीवी सेलिब्रिटी कपल ने कर ली थी शादी
यह विडियो भी देखें
तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इंद्रनील ने कहा था कि 'निजी तौर पर, मैं अपने बारे में ही बात कर सकता हूं। मैं पूरी कोशिश करता हूं और इस बात का पालन करता हूं कि मेरा काम सार्वजनिक उपभोग के लिए है, लेकिन मेरा निजी जीवन नहीं।' इंद्रनील ने इस बात की भी पुष्टि की है कि उनके पर्सनल लाइफ को लेकर उड़ने वाली अफवाह उन्हें परेशान करती हैं। (तलाक के बाद भी महिला करा सकती है घरेलू हिंसा के तहत पूर्व पति पर केस दर्ज)
इंद्रनील और बरखा की पहली मुलाकात साल 2006 में 'प्यार के दो नाम एक राधा, एक श्याम' के सेट पर हुई थी। इसी बीच दोनों की बॉन्डिंग हुई और प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। इंद्रनील ने बरखा से अपने प्यार का इजहार करते हुए बरखा के बर्थडे पर उन्हें प्रपोज किया था। करीब डेढ़-दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मार्च 2008 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के तीन साल बाद इस खूबसूरत कपल की एक बेटी भी हुई, जिसका नाम मीरा सेनगुप्ता है।
इसे भी पढ़ें: तलाक के बाद इन एक्ट्रेसेस ने दोबारा नहीं बसाया घर, जी रही हैं खुशहाल जिन्दगी
इंद्रनील और बरखा जल्द ही अलग होने वाले हैं, हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही खबर पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।