पहली गाड़ी खरीदने की खुशी क्या होती है वो शायद हम सभी जानते हैं। बचपन में आई साइकल हो, टीनएज में आई स्कूटी हो, घर पर आई पहली मारुति हो या फिर कोई लग्जरी कार इसे सहेज कर रखने का मन करता है। अगर आप 80-90 के दशक को याद करें तो पापा का बजाज स्कूटर भी हमें ऐसा लगता था कि जैसे हमारे सपनों की सवारी हो। समय बदला और स्कूटर की जगह कार ने ले ली। एक कार हमारे परिवार का हिस्सा ही होती है जिसे संभाल कर रखना होता है। पहली कार खरीदने के बाद उसकी पूजा कर घर लाने की खुशी के साथ ही उसकी मेंटेनेंस की चिंता भी शुरू हो जाती है।
एक तरह से देखा जाए तो कार के साथ हमारी भावनाएं भी जुड़ी होती हैं और अगर इसमें कोई खराबी आ जाए तो यकीनन काफी बुरा लगता है। कार की मेंटेनेंस के साथ जुड़ा होता है अधिक खर्च और इसलिए हमेशा ही कार को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। कई बार अनजाने में ही हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके कारण कार ज्यादा डैमेज हो जाती है। तो चलिए आज हम इसी बारे में बात करते हैं।
देखिए कार-वॉश में कार ले जाकर धुलवाना अलग बात है, लेकिन अगर आप काफी दिनों तक कार की सफाई नहीं करते हैं तो बाहर में डस्ट, ह्यूमिडिटी और गंदगी न सिर्फ गाड़ी के पेंट को खराब करती है बल्कि इसमें ऐसे दाग लगा देती है जिसे हटाना बहुत मुश्किल होता है। इसी के साथ, कार की मशीनरी में भी सफाई की जरूरत होती है और फिल्टर आदि अगर साफ नहीं किए गए तो ये कार के अंदर कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसे पदार्थ बढ़ जाते हैं और सांस लेने में भी दिक्कत होती है।
ऐसी गाड़ियों में उल्टी की समस्या भी बहुत ज्यादा होती है।
इसे जरूर पढ़ें- बहुत ज्यादा गंदी हो गई है कार तो इन क्लीनिंग हैक्स से घर पर ही करें उसे साफ
दरअसल, ठंड के सीजन में कई लोगों की आदत होती है कि कई दिनों तक अपनी गाड़ी को बंद रखते हैं और फिर दोबारा स्टार्ट करने के लिए काफी मशक्कत करते हैं। ऐसे ही गर्मियों के सीजन में लगातार कई घंटे बिना ब्रेक के कार चलाते हैं जिससे इंजन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। ये दोनों ही तरीके कार के इंजन को खराब करते हैं।
यह विडियो भी देखें
ऐसे में न सिर्फ पेट्रोल ज्यादा लगता है बल्कि ऑयल चेंज की जरूरत भी पड़ती है और साथ ही साथ इंजन की ड्यूरेबिलिटी भी खराब होती है।
गड्ढों और स्पीड ब्रेकर को लेकर कई लोग बहुत सेंसिटिव होते हैं और अपने ड्राइविंग स्किल्स दिखाते हुए जोर से गाड़ी ऐसी जगहों से दौड़ाते हैं। ये कार के अंदर के हिस्सों को भी हिला देता है और सस्पेंशन, बॉडी वर्क, टायर, व्हील प्लेट सभी इससे इफेक्ट होते हैं। आपको भले ही लगता हो कि एक छोटा सा ब्रेकर भला कार को कैसे नुकसान पहुंचाएगा, लेकिन कार की मेंटेनेंस पर ये बहुत ज्यादा असर करता है। अगर एक के बाद एक कई झटके लगें तो ये गाड़ी के ढांचे पर असर डालने लगेगा।
गाड़ी को बिना कवर किए रखना या फिर घंटों धूप में खड़े कर देना गाड़ी के पेंट को ही नहीं बल्कि उसके अंदर के हिस्सों पर भी असर डालता है। कई बार कार के अंदर का तापमान इससे बढ़ जाता है और ये अंदर कई तरह की गैस बन जाती है। ये सीट कवर से लेकर कार के इंटीरियर पर भी असर डाल सकता है।
सर्विसिंग के दौरान अधिकतर लोग ऑयल चेंज नहीं करवाने पर जोर देते हैं, ताकि उनकी सर्विसिंग सस्ती पड़े। पर ये तरीका असल में आपके इंजन की लाइफ को कम करता है। हालांकि, एकदम नई गाड़ी में बहुत जल्दी-जल्दी ऑयल चेंज की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन पुरानी गाड़ियों में ये रेगुलर करना जरूरी है। अगर ऑयल ज्यादा दिन तक रहेगा तो ये इंजन के ल्यूब्रिकेशन प्रोसेस पर असर डालेगा और ऐसे में गाड़ी के ओवरहीट होने की समस्या हो सकती है।
जब भी कार फ्लूइड्स की बात होती है तो हमेशा ही इंजन ऑयल का ध्यान दिया जाता है, लेकिन कार में सिर्फ यही फ्लूइड नहीं होता। कार में ब्रेक फ्लूइड, ट्रांसमिशन फ्लूइड, इंजन कूलेंट, पावर स्टीयरिंग फ्लूइड भी होते हैं जिन्हें भी बदलाव की जरूरत पड़ती है।
इसे जरूर पढ़ें- गाड़ी खरीदने को लेकर महिलाओं का होता है अहम रोल, जानिए क्या कहते हैं ऑटो इंडस्ट्री के Expert
टायर पंचर नहीं हुआ है और बहुत ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है तो कम हवा में भी हम कार चलाते रहते हैं। हालांकि, ये सही नहीं है। दरअसल, अगर टायर में हवा कम रहती है तो कार भारी होने लगती है और इंजन को उसे खींचने में ज्यादा फ्यूल लगाना होता है। ये बेहतर होगा कि आप अपनी गाड़ी का टायर रेगुलर चेक करवाते रहें।
ऐसा कितनी बार हुआ है कि गाड़ी को रोकते हुए अजीब सी आवाज आई हो। ब्रेक से अगर ग्राइंडिंग जैसी आवाज आने लगती है तो इसका मतलब है कि आपको गाड़ी के ब्रेक पैड्स को बदलवा लेना चाहिए। ऐसे समय में अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो हो सकता है कि ब्रेक फ्लूइड लीक हो जाए और ऐसे में ब्रेक्स बिल्कुल भी काम नहीं करेंगे।
तो अपनी कार का चेकअप हमेशा करवाते रहें और इन गलतियों पर ध्यान देते रहें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।