7 साल की बेटी टिया है रजनीश दुग्गल के घर की बॉस

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2017-10-05, 12:31 IST

आप दुनिया की नज़रों में भले ही हीरो बन जाए मगर, घर पर राज चलाना इतना आसान नहीं है।

rajneesh duggal with family logo article image
rajneesh duggal with family logo article image

2004 के वीडियो एल्बम 'छोड़ दो आंचल', फ़िल्म '1920', 'एक पहेली लीला' और हाल ही में शो 'आरंभ' में दिखाई दिए रजनीश दुग्गल ने हमारे साथ खूब सारी कैंडिड बातें कीं। बहुत कम लोग जानते हैं कि रजनीश ने लव मैरिज की है और साल 2010 में वो एक बच्ची के पिता भी बने थे।

घर की बॉस होती है पत्नी आप दुनिया की नज़रों में भले ही हीरो बन जाए मगर, घर पर राज चलाना इतना आसान नहीं है। बॉलीवुड और टीवी जगत के बहुत से सेलेब्स ने स्वीकारा है कि उनके घर की बॉस उनकी पत्नी ही होती है। आपको बता दें कि कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिनका अकाउंट और हिसाब-किताब उनकी पत्नियां ही संभालती है। वैसे, रजनीश से जब हमने पूछा कि उनके घर 'बॉस' कौन है? तो, उन्होंने एक सेकंड में जवाब दिया 'मेरी बेटी टिया'!

दिन-भर नचाती है हमें

जी हां, हमें भी लगा कि रजनीश शायद अपनी पत्नी पल्लवी का नाम लेंगे मगर, रजनीश ने नाम लिया बेटी टिया का। रजनीश ने बताया,"वो दिन भर हमें नचाती है, कभी कुछ, तो कभी कुछ... टिया की डिमांड कभी पूरी नहीं होती। रजनीश ने आगे कहा, "मेरी बेटी टिया के नाम का मतलब 'प्रिंसेस' और 'तोता' दोनों हैं और सच बताऊं, वो सच में प्रिंसेस भी हैं और अब तोता भी है, यानि वो तोतली आवाज़ में बाते करती हैं।" रजनीश ने आगे कहा, "दरअसल, हमारे घर में दो बड़े बच्चे और एक छोटी बच्ची रहती है। मुझे लगता है कि पल्लवी और मैं अब भी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड हैं और टिया की तरह हम भी बच्चे ही हैं।"

रजनीश ने यह भी कहा, "हम चाहते हैं कि टिया हमारी बॉस ज़िन्दगी भर रहे। पल्लवी और मैं टिया से बहुत प्यार करते हैं और लड़कियां होती ही हैं आपकी लाइफ को बॉस की तरह 'Rule' करने वाली और यकीन मानिए 'बॉस इज़ ऑलवेज़ राइट'!"

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP