How To Fix Door Noise: घर में लगे दरवाजों के जोड़ पर अगर समय-समय पर तेल या कोई चिकना पदार्थ न लगाया जाए, तो इससे चूं-चूं की आवाज आने लगती हैं। दरवाजा खोलते और बंद करते वक्त आने वाली यह आवाज न केवल काफी-काफी गुस्सा बल्कि चिड़चिड़ापन भी पैदा कर देती है। वहीं अगर कोई रात में अचानक से दरवाजा खोल या बंद कर दें, तो भूतिया फिल्म का सीन नजर आने लगता है। अगर इसका समाधान न खोजा जाए, तो घर आए हुए मेहमान भी इसके लिए टोक देते हैं। अब ऐसे में यह छोटी सी परेशानी कई बार इतनी बड़ी हो जाती है कि सिर दर्द का कारण बन जाती है। आमतौर पर लोग इस समस्या से निपटने के लिए तेल या मोम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर सालों से दरवाजे के जोड़ को साफ या चिकना नहीं किया गया, तो ये तरीके भी पुराने कारगर साबित नहीं होते हैं।
अगर आपके दरवाजे की इस कर्कश आवाज ने आपको परेशान कर रखा है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल कर आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं।
दरवाजे से आवाज आमतौर पर लोहे के कब्जे पर जमी धूल, जंग या घिसाव की वजह से आती है। दरवाजे से आवाज आने की सबसे आम वजह होती है कब्जे में जंग लगना, धूल जमना या घिसाव होना। कई बार आवाज आने के पीछे दरवाजे के कब्जा ढीला होने या दरवाजे के सही से फिट न होने के कारण से भी आवाज आ सकती है, इसलिए स्क्रू को कसना या हिंज को दोबारा सेट करना भी जरूरी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- मेज का रंग सफेद से पड़ गया है पीला? क्लीनर के बजाय इन 3 ट्रिक्स से कर सकती हैं काम आसान
लोहे या लकड़ी के दरवाजे से आने वाली आवाज से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले डोर के कब्जे को अच्छे से साफ करें। इसके बाद जमी गंदगी या जंग को टूथब्रश या सूखे कपड़े से हटाएं। दरवाजे से आवाज को हटाने के लिए सिलिकॉन स्प्रे, पेट्रोलियम जैली, ग्रेफाइट पाउडर या हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा दरवाजे और फ्रेम के बीच कहीं रगड़ हो रही हो तो वहां सैंडपेपर से हल्का स्क्रब करें।
दरवाजे से आने वाली आवाज को दूर करने के लिए साबुन के टुकड़े या साबुन पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में साबुन को घिसें। अब घिसे हुए साबुन को दरवाजे के कब्जे पर लगाएं। इसके अलावा साबुन के टुकड़े को पानी में घोल कर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को टूथब्रश की मदद से दरवाजे के जोड़ पर लगाएं।
दरवाजे से आने वाली आवाज से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में नारियल तेल लेकर इसमें कुछ बूंद पानी मिलाएं। अब टूथब्रश की मदद से दरवाजे के कब्जे पर लगाकर 5-10 मिनट छोड़कर दोबारा से यह प्रक्रिया अपनाएं।
घर में अगर बच्चों के मोम कलर के टूटे हुए टुकड़े पड़े हैं, तो आप इसका इस्तेमाल दरवाजे से आने वाली आवाज को दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए मोम कलर को कब्जे पर रगड़े। इसके अलावा अगर इन्हें घिसकर या पाउडर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इन तीन तरीकों के अलावा आप पेट्रोलियम जैली और हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
दरवाजे के जोड और कब्जे को जंग से बचाने के लिए समय-समय सफाई करना बहुत जरूरी है। किनारे पर धूल-मिट्टी जमने के कारण इस पर जंग लगने की प्रक्रिया तेज हो जाती है। ऐसे में सूखे कपड़े से कब्जे को साफ करें। इसके बाद इस पर मिट्टी का तेल या कैरोसीन तेल लगाकर छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें-क्या घर के लकड़ी के दरवाजे दिखने लगे हैं पुराने? नारियल तेल की इस आसान ट्रिक से दिख सकते हैं नए जैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।