herzindagi
home remedies to clean white table

मेज का रंग सफेद से पड़ गया है पीला? क्लीनर के बजाय इन 3 ट्रिक्स से कर सकती हैं काम आसान

How to Clean White Table: बच्चों के पढ़ने स्टडी टेबल हो या कोई बड़ी प्लाई की सफेद मेज, अगर इन्हें अच्छे से साफ न किया जाए, तो इसका रंग कब पीला पड़ जाएगा। पता नहीं चलता है, अब यह न केवल देखने में बेकार बल्कि कमरे में रखे लुक को भी खराब करता है। चलिए जानते हैं सफेद मेज पर आए पीलेपन को कैसे हटाएं-
Editorial
Updated:- 2025-06-27, 12:32 IST

How to Get Rid Yellow Stain From Table: बच्चों की पढ़ाई को लेकर हो या फिर किताबें रखने के लिए हम सभी आमतौर पर छोटी स्टडी टेबल या फिर व्हाइट प्लाई मेज का इस्तेमाल करते हैं। घर में मौजूद टेबल पर हम में से अधिकतर लोग न केवल इसे पढ़ने के लिए बल्कि चाय-नाश्ते की प्लेट रखने के लिए भी करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि बच्चे खाने की प्लेट, चाय का कप रख देते हैं। अब ऐसे में इस पर चाय या अन्य दाग लग जाते हैं। अब ऐसे में अगर इन्हें तुरंत साफ न किया जाए, तो ये दाग मेज पर जिद्दी निशान छोड़ देते हैं। यकीनन आपके घर में भी ऐसी मेज जरूर होगी, जिसका रंग सफेद से पीला पड़ गया है। अक्सर हम ऐसे में महंगे क्लीनर या नए फर्नीचर खरीदने के बारे में सोचते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर इसे साफ कर सकती है। इन ट्रिक्स की खास बात यह है कि इसके लिए किसी खास चीज या पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

आप अपने घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर पीली पड़ी मेज को फिर चमका सकती हैं। ये न केवल आपकी मेज को साफ करने में मदद करेंगी बल्कि उसे नया-सा लुक भी देंगी। इस लेख में जानिए पीली पड़ गई मेज को साफ करने की आसान ट्रिक्स क्या है।

सफेद मेज की रोजाना कैसे करें सफाई?

DIY white table cleaning methods

अगर आप घर में मौजूद सफेद मेज को चमकदार बनाए रखना चाहती हैं, तो इसे रोजाना साफ करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि सफेद रंग किसी भी दाग को जल्दी सोख लेता है। साथ ही धूल-मिट्टी के कण इस पर बैठ जाते हैं। इसे चमकदार बनाए रखने के लिए मेज को सबसे पहले हल्के गीले सूती कपड़े से पोंछकर साफ करें। इसके बाद एक कटोरी में थोड़ा सा सैनिटाइजर डालकर उसमें पानी की कुछ बूंदे मिलाकर एक घोल बना लें। अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर मेज पर छिड़के। 2-3 मिनट छोड़ने के बाद कपड़े से पोंछे। इसके अलावा मेज पर लगे दाग को हटाने के लिए विनेगर और पानी के घोल का छिड़काव कर पोंछे।

इसे भी पढ़ें- भागदौड़ के बीच नहीं मिल रहा बाथरूम में जमे कीचड़ को साफ करने का मौका, 10 मिनट वाली इस ट्रिक से करें साफ

मेज का रंग अगर पीला पड़ जाए, तो क्या करें?

how to remove yellow stains from tables

अगर आपने सफेद मेज को खिड़की या डायरेक्ट धूप आने वाली जगह पर रखा है, तो हटा दें। कई बार धूप लगने के कारण भी मेज का रंग पीला पड़ जाता है। मेज को साफ करने के लिए आप नींबू के रस और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस लें। अब इसमें नमक डालकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे मेज पर सूती कपड़े की मदद से पूरे में फैला दें। 10 मिनट छोड़ने के बाद टूथब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें।

दूसरा तरीका

मेज पर चढ़ी पीली लेयर को हटाने के लिए टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का तरीका कारगर हो सकता है। इसके लिए एक कटोरी में टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। अब इस पेस्ट को मेज पर लगाने के बाद स्प्रे बोतल में पानी भरकर स्प्रे करें। 10-15 मिनट छोड़ने के बाद कपड़े से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें- क्या सफेद कपड़े पर लगे दाग ने पकड़ ली है न साफ होने की जिद्द? नींबू के छिलके वाला यह जुगाड़ आ सकता है काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।