रोड पर यदि कुत्तों ने कर दिया है हमला, तो इन 5 तरीकों से करें खुद की रक्षा

स्ट्रीट डॉग तो हर गली, मोहल्ले और सड़क में मौजूद होते हैं। जरूरी नहीं है कि हर बार वो हमें देखकर शांत रहे। यदि कभी आपके पीछे स्ट्रीट डॉग पड़ जाए तो बचाव के लिए अपनाएं ये तरीकें।

 
Preventing dog attacks during jogging

आए दिन न्यूज और सोशल मीडिया में स्ट्रीट डॉग से जुड़ी खबर आते रहती है। अक्सर ये स्ट्रीट डॉग किसी न किसी पर हमला कर देते हैं। कुत्ते के काटने से किसी भी व्यक्ति को भारी नुकसान हो सकता है। बता दें कि सड़कों पर रहने वाले कुत्तों को रेबीज आदि का इंजेक्शन नहीं लगा हुआ होता है। ऐसे में ये स्ट्रीट डॉग यदि किसी को काट लेते हैं, तो यह उसके लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में यदि आपको कभी स्ट्रीट डॉग दौड़ाए या फिर आपके पीछे पड़ जाए तो आप इन 5 तरीकों को अपनाकर कुत्तों से बच सकते हैं।

कुत्ता पीछे पड़ जाए तो क्या करें

शांत और स्थिर रहें

कुत्ते दौड़ाने या भौंकने लगे तो उनके सामने शांत और स्थिर होकर खड़े रहें। अचानक से भागने या तेजी से हरकत करने से कुत्ते का शिकार प्रवृत्ति जाग सकता है, जिसके कारण वे आपके पीछे दौड़ सकते हैं। स्थिर रहने से कुत्तों की आक्रामकता कम हो सकती है।

कुत्तों से प्यार से बात करें

How to protect yourself from a stray dog

कुत्तों को सख्त और तेज आवाज में 'नहीं' या 'रुको' जैसे आदेश दें। कई कुत्ते इन शब्दों को पहचानते हैं और इन पर प्रतिक्रिया देते हैं। आदेश देते समय आत्मविश्वास बनाए रखें।

रुकावट का उपयोग करें

अगर आपके पास कोई बैग, छाता, जैकेट जैसा कोई सामान है तो उसका उपयोग अपने बचाव के लिए कर कर सकते हैं। आपके पास मौजूद वस्तु को अपने और कुत्ते के बीच में रखें। इससे कुत्ता भ्रमित हो सकता है और आप पर सीधा हमला करने से रुक सकता है (पालतू कुत्ते की देखभाल कैसे करें)।

धीरे-धीरे पीछे हटें

कुत्ते के हमले की स्थिति में, तुरंत भागने के बजाए धीरे-धीरे पीछे हटें और अपनी पीठ कुत्ते की तरफ न करें। इस दौरान कुत्ते पर नजर बनाए रखें। तेजी से हटाने या भगाने की कोशिश करने पर कुत्ता आप पर और तेजी से हमला करेगा।

इसे भी पढ़ें: खत्म हो गया है पालतू जानवर का खाना, तो किचन में रखें इन चीजों को करें सर्व

कुत्ते से प्यार से बात करें

कुत्ते के ऊपर चिल्लाने के बजाए उससे प्यार से बाद करें और उसे अपनी बातों से शांत करने की कोशिश करें। कुत्ता भौंके या दौड़ाए तो उसे प्यार से शांत होने के लिए कहें या खुद शांत होकर खड़े हो जाएं ।

इन तरीकों से आप कुत्तों के हमले से अपनी रक्षा कर सकते हैं। हमेशा सतर्क और सावधान रहें और यदि स्थिति गंभीर हो तो मदद के लिए कॉल करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP