
अक्सर आपने महसूस किया होगा कि जब आपकी लाइफ में सब कुछ अच्छा चल रहा होता है, आप अच्छा कमाती हैं, अच्छे कपड़े पहनती हैं, तो कुछ लोगों को जलन होने लगती है। वे किसी न किसी बात काे लेकर आपको ताने मारने लगते हैं, या फिर पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं। कई लोग तो हैं, जो उनके ऐसे बर्ताव को हंस कर टाल देते हैं, वहीं कुछ लोगों को बुरा भी लगता है।
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो ये जरूर टॉल पॉपी सिंड्रोम (Tall Poppy Syndrome) का मामला हो सकता है। आपने शायद ही इसके बारे में सुना हो, लेकिन ये वाकई होता है। आज हम आपको अपने इस लेख में Tall Poppy Syndrome के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। साथ ही ये भी बताएंगे कि अगर आप इस समस्या से जूझ रहीं हैं तो इससे कैसे बचाव कर सकती हैं? आइए जानते हैं -
इस सिंड्रोम का मतलब होता है जब कोई इंसान आगे बढ़ता है या कुछ अच्छा हासिल करता है, तो बाकी लोग उसकी सफलता से जलने लगते हैं। उसे नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। कुल मिलाकर वे आपकी सक्सेस से जलते हैं। इसका नाम टॉल पॉपी (लंबा खसखस का फूल) से लिया गया है। जिस तरह बगीचे में जो फूल सबसे ऊंचा होता है, उसे काट दिया जाता है, उसी तरह समाज में जो लोग सबसे आगे निकल जाते हैं, उन्हें दूसरे लोग काटने की कोशिश करते हैं।
इसे भी पढ़ें: लिव-इन पार्टनर का व्यवहार बदलने लगा है? रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले ये 3 लक्षण जरूर देखें
-1760626798689.jpg)
अब आप सोच रही होंगी कि ऐसा क्यों होता है? तो हम आपको बता दें कि असल में ये जलन किसी की अपनी इनसिक्योरिटी यानी अंदर की कमी की भावना से आती है। कुछ लोग दूसरों की सफलता देखकर खुद को कम समझने लगते हैं, इसलिए वो दूसरों की मेहनत या टैलेंट को छोटा दिखाने की कोशिश करते हैं। कई बार वो मजाक उड़ाते हैं, पीठ पीछे बातें करते हैं या आपको उल्टा जवाब देते हैं। आपको बुरा भला कहते हैं।
अगर आप ऐसे लोगों के बीच हैं जो आपकी सक्सेस से परेशान रहते हैं, तो सबसे पहले शांत रहें। उन्हें जवाब देने की जरूरत नहीं है, आपकी मेहनत ही आपका जवाब है। हमेशा अपने आसपास पॉजिटिव और सपोर्टिव लोगों को रहने दें। अपनी सफलता पर शर्मिंदा न हों, बल्कि विनम्रता के साथ उसे स्वीकार करें। जलन करने वालों से बहस न करें, बस मुस्कुराकर आगे बढ़ जाएं। यही उनके लिए सबसे बड़ी हार होगी।
आपको बता दें कि टॉल पॉपी सिंड्रोम हमें सिखाता है कि हर कोई आपकी सफलता का जश्न नहीं मनाएगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप खुद पर काम करना बंद कर दें। अगर आपकी सफलता से कोई जलता है, तो इसका मतलब है कि आप सच में कुछ अच्छा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अब बदल रही है डेटिंग की परिभाषा, आखिर क्या है Gen Z का नया 'Freak Matching' वाला प्यार?
साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI-Generated
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।