गंदे ट्यूब लाइट को फिर से चमकाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

ट्यूब लाइट तो हर किसी के घरों में लगी हुई होती है। बता दें कि कुछ ही दिनों में धूल जमने के कारण ये गंदे और मैले हो जाती है, जिससे लाइट की रोशनी और चमक भी डल हो जाती है। 

Cleaning light bulbs safely

ट्यूब लाइट तो हर किसी के घरों में लगी हुई होती है। बता दें कि कुछ ही दिनों में धूल जमने के कारण ये गंदे और मैले हो जाती है, जिससे लाइट की रोशनी और चमक भी डल हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको ट्यूब लाइट की सफाई करने का पांच तरीका बताएंगे। इन पांच तरीकों की मदद से आप गंदे ट्यूब लाइट को फिर से साफ कर चमका सकते हैं। इन तरीकों की मदद से ट्यूब लाइट की चमक फिर से नई जैसी हो जाएगी।

कैसे करें ट्यूब लाइट की सफाई

How to clean dusty tube light

ट्यूब लाइट को साफ करते समय इसे हटाकर या बिजली का कनेक्शन बंद करके ही साफ करें साथ ही ट्यूब लाइट को कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

साबुन और पानी का घोल:

सामग्री: डिटर्जेंट, गुनगुना पानी, साफ कपड़ा।

विधि:

गुनगुने पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट मिलाएं।

एक साफ कपड़े को इस घोल में डुबोकर निचोड़ लें।

इस कपड़े से ट्यूब लाइट को अच्छी तरह पोंछें।

एक सूखे कपड़े से ट्यूब लाइट को पोंछ कर सुखा लें।

इसे भी पढ़ें: बेकार पड़ी ट्यूबलाइट को फेंकने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल

विनेगर और पानी का घोल:

Best way to clean light fixtures

सामग्री: सफेद सिरका, पानी, स्प्रे बोतल, साफ कपड़ा।

विधि:

स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं।

इस घोल को ट्यूब लाइट पर स्प्रे करें।

थोड़ी देर इंतजार करें ताकि घोल गंदगी को ढीला कर सके।

एक साफ कपड़े से ट्यूब लाइट को पोंछकर साफ करें।

बेकिंग सोडा और पानी:

सामग्री: बेकिंग सोडा, पानी, साफ कपड़ा।

विधि:

बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।

इस पेस्ट को ट्यूब लाइट पर लगाएं।

कुछ मिनट के लिए छोड़ दें ताकि पेस्ट गंदगी को साफ कर सके।

एक साफ कपड़े से पोंछकर ट्यूब लाइट को साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: ट्यूबलाइट और बल्ब को ऐसे करें साफ, कमरे में दिखेगी ज्यादा रोशनी

माइक्रोफाइबर कपड़ा:

सामग्री: माइक्रोफाइबर कपड़ा।

विधि:

माइक्रोफाइबर कपड़ा धूल और गंदगी को आसानी से पकड़ लेता है।

इससे ट्यूब लाइट को पोंछकर साफ करें।

सूखा माइक्रोफाइबर कपड़ा भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

टूथपेस्ट से सफाई

सामग्री: टूथपेस्ट, मुलायम ब्रश या स्पंज, पानी और कपड़ा

विधि:

थोड़ी मात्रा में टूथपेस्ट को मुलायम ब्रश या स्पंज पर लगाएं।

ट्यूब लाइट की सतह पर टूथपेस्ट को हल्के हाथों से रगड़ें।

साफ पानी से पोंछ लें और एक सूखा कपड़ा पोंछकर सुखा लें।

इन तरीकों से आप आसानी से गंदी ट्यूब लाइट को फिर से चमका सकते हैं। याद रखें कि सफाई करने से पहले ट्यूब लाइट को बंद कर दें और उसे ठंडा होने दें ताकि कोई दुर्घटना न हो।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP