Car Emergency Exit Tips for Children: बच्चों की सुरक्षा हर माता-पिता के लिए सबसे अहम होती है। घर में खेलना-कूदना हो या फिर बस, ट्रेन या कार से कहीं सफर करना, हर जगह पर उनकी सेफ्टी को लेकर पेरेंट्स को चिंता रहती है। खासकर जब बच्चा कार में सफर कर रहा हो और खेल-खेल में कार के अंदर ही लॉक होकर घबरा जाए, तो इससे माता-पिता की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको अपने बच्चे को कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स सिखाना जरूरी होता है, ताकि वह किसी भी आपातकालीन स्थिति में खुद को सुरक्षित बाहर निकाल सके। तो चलिए जानते हैं कि कार में लॉक होने पर खुद को बचाने के लिए बच्चे को कौन-कौन सी बातें सिखानी चाहिए।
बच्चों को कार के डोर लॉक और अनलॉक सिस्टम के बारे में बताएं। उन्हें समझाएं कि किस तरह से वे अंदर से दरवाजा खोल सकते हैं। बड़े बच्चों को पावर विंडो और डोर हैंडल के सही इस्तेमाल की जानकारी दें।
कार में मौजूद चाइल्ड लॉक फीचर के इस्तेमाल के बारे में बच्चे को जरूर बताएं, ताकि बच्चा अगर गलती से चाइल्ड लॉक ऑन कर लिया हो, तो दरवाजे को खुद से खोल सके। बच्चों को यह भी समझाएं कि अगर वे गलती से लॉक हो जाएं तो घबराएं नहीं, बल्कि इससे बाहर निकलने पर फोकस करें।
बच्चों को कार के अंदर मौजूद सुरक्षा फीचर्स जैसे इमरजेंसी एग्जिट, मैन्युअल लॉक और ट्रंक रिलीज आदि सिस्टम के बारे में बताएं। कुछ कारों में ट्रंक से बाहर निकलने के लिए सेफ्टी लीवर होता है। ऐसे में, आप अपने बच्चे को इसका उपयोग करना सिखा सकते हैं। अगर कोई खिड़की थोड़ी खुली हो, तो उसे पुश करके बाहर निकलने की कोशिश करने के बारे में बताएं।
इसे भी पढ़ें- ड्राइविंग आसान बनाने के लिए कार में पहले से ही होते हैं ये 9 फीचर
यह विडियो भी देखें
बच्चा अगर अकेले कार में बंद हो जाए तो गर्मी के मौसम में यह खासकर बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। ऐसे में, कार के अंदर वेंटिलेशन सही रखने के बारे में उन्हें बताएं। इसके लिए खिड़कियों को हल्का खोलना और एयर कंडीशनिंग को ऑन करना आदि के बारे में बच्चे को जरूर सिखाएं। बच्चों को बताएं कि अगर वे कार में गलती से लॉक हो जाएं और घबराहट महसूस हो तो जोर से हॉर्न बजाएं या शीशे पर दस्तक दें।
इसे भी पढ़ें- कार का ब्रेक फेल होने पर तुरंत करें ये काम, बच सकती है जान...खुद ही नहीं दोस्तों को भी दें ये टिप्स
अगर आपके घर में कार है, तो उन्हें कार लॉक के बारे में पहले बताकर स्ट्रॉन्ग बनाएं। ऐसी परिस्थिति में उन्हें घबराने के बजाय शांत रहने का टिप्स दें। उन्हें सिखाएं कि वे मोबाइल फोन का उपयोग करके तुरंत माता-पिता या किसी करीबी व्यक्ति को कॉल करें। अगर वे अंदर फंस गए हैं तो आसपास के लोगों को आवाज देकर मदद लें।
इसे भी पढ़ें- मॉल में गाड़ी ले जाते समय सिक्योरिटी गार्ड क्यों करते हैं मिरर का इस्तेमाल?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।