ऑफिस हो बिल्डिंग हो या मॉल कार पार्क करते हुए आपने देखा होगा कि वहां पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड आपकी कार को सही तरीके से खड़े करने और निकालने में मदद करता है। इसके साथ ही पार्किंग के मेन गेट पर खड़े गार्ड के पास मिरर स्टिक होता है,जिसे वह कार के नीचे लगाकर चेक करते हैं। इसके बाद आगे जाने की परमिशन देते हैं। अब ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि आखिर वह ऐसा क्यों करते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार हम इसे देखकर इग्नोर कर देते हैं। अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है और आप इसके पीछे का कारण सोच रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रही हूं।
इसे भी पढ़ें- Squeaky shoes Reason: आखिर क्यों चिकने फर्श पर जूता पहनकर चलने से आती है आवाज?
सिक्योरिटी गार्ड गाड़ी के नीचे मिरर लगाकर इसलिए देखते हैं कि कहीं आपके गाड़ी में किसी प्रकार का ऑयल लीकेज तो नहीं हो रहा है। ऑयल लीकेज की समस्या अक्सर गाड़ी के सामने इंजन वाले हिस्से में होती है। अगर ऑयल की लीकेज होती है, तो मिरर पर उसकी बूंदें गिर जाती है, जिससे पता चलता कि ऑयल इंजन में लीकेज की समस्या हो रही है। अगर इस समस्या को समय पर न देखा जाए तो आग लगने की स्थिति भी बन सकती है।
ऐसे में मेन गेट पर अगर आपकी गाड़ी से ऑयल लीकेज की समस्या आती है, तो वह पार्किंग एरिया में जाने से मना करते हैं। इसके पीछे का कारण ऐसा है कि क्योंकि कई बार लोग माचिस या सिगरेट पीकर बिना बुझाए फेंक देते हैं, जिसकी वजह से आग लगने का रिस्क होता है।
सिक्योरिटी गार्ड मॉल में आने वाली सभी गाड़ियों के नीचे मिरर लगाकर चेक करता है ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि वहां किसी प्रकार का अवैध वस्तु, विस्फोटक या खतरनाक सामान तो नहीं रखा हुआ है। खासकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जहां सुरक्षा की खास चिताएं होती हैं वहां पर यह प्रभावी उपाय होता है। इससे न केवल मॉल की सुरक्षा बनी रहती है बल्कि यह भी सुनिश्चित होता है कि कोई बाहरी व्यक्ति या अपराधी खतरनाक वस्तुएं लेकर मॉल या बिल्डिंग पार्किंग एरिया में तो नहीं आ रहा है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- टायरों पर अलग-अलग डिजाइन बने होने के पीछे की वजह के बारे में कितना जानते हैं आप?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।