बॉलीवुड के पॉपुलर परिवारों में से एक बच्चन फैमिली के बारे में कौन नहीं जानता। मगर, इस परिवार के बारे में लोगों को पूरी नॉलेज नहीं हैं। इस परिवार का एक अहम हिस्सा है जिसके बारे में लोगों को कम ही पता है। इस अहम हिस्से का एक भाग हैं रमोला बच्चन। रमोला बच्चन जया बच्चन की देवरानी हैं। यूं भी कह सकते हैं कि अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ की वाइफ हैं रमोला बच्चन। अगर रमोला की इंडिविजुअल आइडेंटिटी के बारे में बात की जाए तो उन्हें फैशन डिजाइनर के रूप में जाना जाता हैं। कई फिल्मों के लिए रमोला ने कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं। मगर, रमोला के बारे में कुछ रोचक तथ्य हैं जो बहुत कम लोगों को पता हैं। तो चलिए आज हम आपको रमोला बच्चन के बारे में 5 रोचक बातें बताते हैं।
अमिताभ बच्चन की दोस्त थीं रमोला
60 के दशक में जब अमिताभ बच्चन कोलकाता की एक शिपिंग कंपनी में काम करते थे तब उनके फ्रेंड सर्किल में रमोला बच्चन भी थीं। रमोला ने खुद एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में इस बात खुलासा किया था। उन्होंने बताया था, 'कुछ सालों तक अमिताभ और मैं बहुत अच्छे दोस्त थे। इसके बाद अमिताभ ने मुझे अपने छोटे भाई अजिताभ से मिलवाया था। फिर अजिताभ और मेरी शादी हो गई।' आपको बता दें कि वर्ष 1973 में अजिताभ और रमोला बच्चन की शादी हुई थी।
इसे जरूर पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन को सास जया बच्चन से तोहफे में मिले हैं ये 3 खास गहने
रमोला हैं फैशन डिजाइनर
रमोला बच्चन को बेशक कम लोग जानते हों मगर फैशन इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम है। रमोला बच्चन Runway Rising Exhibition, Runway Bridal Exhibition, HouseFull - Decor Exhibition जैसे बड़े ईवेंट करवाती हैं और साथ ही उनकी Ramola Bachchan Concepts के नाम से ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है। इतना ही नहीं वह फैशन डिजाइनर भी हैं। रमोला First Resort फैशन लेबल की ओनर हैं। इस ब्रांड के तहत वह हॉलीडे फैशन आउटफिट्स का कलेक्शन डिजाइन करती हैं। 5 मोमेंट्स जब जया बच्चन ने प्रूफ कर दिया कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए हैं बेस्ट Mother-In-Law
रमोला बच्चन के बच्चे
अजिताभ और रमोला बच्चन के 4 बच्चे हैं। बच्चन परिवार में हम केवल अभिषेक और श्वेता बच्चन के बारे में ही जानते हैं। मगर, इस परिवार में 4 बच्चे और हैं। अजिताभ और रमोला की 3 बेटियां हैं। नीलिमा बच्चन जो की पीएचडी होल्डर हैं। नम्रता बच्चन जो की पेंटर हैं और नयना बच्चना। नयना की शादी बॉलीवुड स्टार कुणाल कपूर से हुई है। रमोला और अजिताभ का बेटा भी है। नाम हैं भीभ बच्चन मगर, भीम क्या करता है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें: Throwback: जब जया बच्चन ने खोली थी पति अमिताभ बच्चन की पोल, बताई थीं ये 4 राज की बातें
जया बच्चन के साथ बहुत अच्छी है रमोला की बॉन्डिंग
अमूमन परिवारों में जेठानी और देवरानी के बीच के रिश्ते उतने मधुर नहीं होते हैं मगर, जया बच्चन और रमोला बच्चन के बीच बहुत अच्छा बॉन्ड हैं। जया अपने देवरानी रमोला के बुलाने पर उनके कलेक्शन लॉन्च पर जाती हैं।
Recommended Video
वहीं अमिताभ बच्चन के परिवार में अगर कोई भी अवसर होता है तो अजिताभ और रमोला को सबसे पहना निमंत्रण जाता है क्यों कि वह उनके परिवार का हिस्सा हैं। इस खास वजह के कारण अमिताभ बच्चन ने की थी जया बच्चन से शादी
View this post on Instagram
रमोला को बहुत चाहते हैं अभिषेक बच्चन
बेशक अमिताभ बच्चन का परिवार बॉलीवुड का सबसे फेमस परिवार हो मगर, अमिताभ और जया ने अपने बच्चों को कभी जमीन से उपर नहीं उठने दिया। अभिषेक बच्चन की बात की जाए तो वह अपने चाचा-चाची को बहुत प्यार करते हैं और यही कह कर संबोधित भी करते हैं।इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि कैसे अभिषेक अपने चाचा-चाची को भीड़ से बचाते हुए अंदर ले जा रहे हैं। इतना ही नहीं अभिषेक केवल श्वेता से ही नहीं बल्कि अपनी 3 चचेरी बहनों से भी राखी बंधवाते हैं।
अब आप ही बताएं कि क्या आपको रमोला बच्चन के बारें में यह सारी बातें जान कर कैसा लगा। इसी तरह के सेलिब्रिटीज से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।
यह आर्टिकल यदि आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्स करने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से।
Image Credit: Ramola Bachchan/Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।