Mopping Hacks: घर में पोछा लगाने के लिए अपनाएं ये 5 हैक्स, सफाई में नहीं लगेगा ज्यादा टाइम

पोछा लगाने के लिए झुकना, बार-बार पानी बदलना और पूरे घर में घूम-घूमकर सफाई करना महिलाओं को भारी काम लगता है। इसलिए वह पोछा लगाने के लिए सिंपल टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
5 easy hacks for mopping at home
5 easy hacks for mopping at home

घर की सफाई में पोछा लगाना महिलाओं को सबसे ज्यादा भारी काम लगता है। क्योंकि इसमें समय भी ज्यादा लगता है और थकान भी हो जाती है। इसलिए वह पोछा लगाने के आसान टिप्स खोजने लगती हैं। पोछा लगाना आपको झाड़ू लगाने जितना आसान नहीं लगता, तो यह गलत नहीं है। क्योंकि इसमें सच में बहुत समय लग जाता है। ऑफिस जाने वाली महिलाओं के पास इतना समय ही नहीं है, कि वह हर रोज पोछा लगा सकें। लेकिन अगर आप हफ्ते-हफ्ते तक पोछा नहीं लगाएंगे, तो फर्श काला पड़ने लगता है। इसलिए, ऐसे लोगों के लिए हम जल्दी पोछा लगाने के आसान टिप्स और हैक्स लेकर आए हैं। पोछा लगाने के सिंपल टिप्स आपको घर को साफ रखने में मदद करेंगे।

जल्दी पोछा लगाने का पहला आसान तरीका (Easy Tips to Moping at Home)

5 easy hacks for mopping at home1

  • पोछा लगाने में सबसे ज्यादा समय तब लगता है, जब आपको बार-बार पोछे को गीला करने के लिए पानी में डुबाना पड़ता है। इसलिए, 5 मिनट में 2 कमरों में पोछा लगाने के लिए आप एक बोतल में पानी भर लें। पानी भरने के बाद पूरे घर में थोड़ा-थोड़ा बोतल से पानी फर्श पर गिरा दें। अब पोछे को एक बार पानी में डुबाएं और उसी पोछे से पूरे कमरे में पोछा लगा लें। इससे आप आसानी से पूरे घर में पोछा लगा लेंगे। क्योंकि फर्श पर पानी गिरा है, तो आपको पोछा बार-बार गीला नहीं करना पड़ेगा।
  • इसके सिवा अगर आप पोछा लगाने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, तो हर 2 दिन में घर में पोछा लगाएं। ऐसा करने से फर्श ज्यादा गंदा नहीं होगा और आपको फर्श को चमकाने के लिए रगड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • पोछा लगाने का एक सिंपल तरीका यह भी है कि आप पोछे का कपड़ा लंबा रखें। ऐसे में पोछा लगाना आसान हो जाता है। क्योंकि बड़ा कपड़ा, ज्यादा स्पेस को एक बार में साफ कर देता है।

5 easy hacks for mopping at home2

  • अगर आप फर्श पर बैठकर पोछा लगते हैं, तो आपको ज्यादा समय लगता है। इसलिए, अगर आपको ऑफिस निकलना है और आप आसानी से घर में पोछा लगाकर निकलना चाहते हैं, तो पैरों से पोछा लगा सकते हैं। इससे आप पूरे घर में जल्दी पोछा लगा लें।
  • पोछा लगाने का सबसे आसान तरीका यह भी है कि आप पोछे का कपड़ा हल्का गीला रखें। अगर आप बार-बार बाल्टी में इसे भीगाने के लिए गीला नहीं करना चाहते हैं, तो इसे एक बार में ही इतना गीला करें कि ज्यादा समय न लगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP