herzindagi
cleaning brass with toothpaste

Brass Utensil cleaning: एक या दो नहीं.. बल्कि बेकिंग सोडा को 5 तरीकों से इस्तेमाल करके साफ कर सकते हैं पीतल के बर्तन, जानें कैसे?

अगर आपके घर भी पीतल के बर्तन रखे रखे गंदे हो गए हैं, तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। चलिए आज हम आपको इसे बेकिंग सोडा से साफ करने के कुछ टिप्स बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-30, 23:09 IST

पीतल के बर्तनों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा एक प्रभावी विकल्प है। अगर आपके घरों में भी पूजा या अन्य कामों में पीतल के बर्तन इस्तेमाल होते हैं, तो जरूर आपको भी इसे चमकाने में परेशानी होती होगी। यदि आपके पीतल के बर्तन काले हो गए हैं और मार्केट प्रोडक्ट की मदद से आप इसे छुड़ा नहीं पा रहे हैं, तो चलिए आज हम आपको इन बर्तनों को साफ करने के कुछ तरीके बताते हैं। दरअसल, आज हम आपको बेकिंग सोडा की मदद से पीतल के बर्तनों को साफ करने के 5 अलग-अलग तरीके बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करने के बाद आपके काम काफी आसान लगेंगे।

बेकिंग सोडा और पानी का घोल

brass utensils cleaning tips

पीतल के बर्तनों को आप बेकिंग सोडा और पानी का इस्तेमाल करके भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरे में पानी और बेकिंग सोडा को एक साथ मिलाकर एक घोल तैयार कर लेना है। इसे बर्तनों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गर्म पानी से इन बर्तनों को धो लें।

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

पीतल को चमकाने में बेकिंग सोडा और नींबू के रस भी असरदार होते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में बेकिंग सोडा और नींबू के रस को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है। अब, इस मिश्रण को बर्तनों पर ब्रश की मदद से लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद, पीतल के बर्तनों को गर्म पानी से धो लें। यह बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा।

बेकिंग सोडा और सिरका का घोल

पीतल के बर्तनों की खोई हुई चमक को वापस दिलाने में बेकिंग सोडा और सिरके का घोल बेहद कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और सिरके को एक बाउल में डालकर इसे अच्छी तरह मिला लेना है। इस तरह आपके पास एक घोल तैयार हो जाएगा। फिर, इसे बर्तनों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और गर्म पानी से इसे धो लें।

इसे भी पढ़ें- जानें पीतल के बर्तनों में खाना पकाने के सेहत के लिए फायदे

यह विडियो भी देखें

बेकिंग सोडा और दही है कारगर

brass utensils cleaning hacks

बेकिंग सोडा और दही को मिलाने से एक कारगर पेस्ट तैयार कर सकते हैं, जो आपके घरों में मौजूद पीतल के बर्तनों को साफ करने में काम आएगा। इसके लिए आपको बस एक बाउल में बेकिंग सोडा और दही मिलाकर एक घोल बना लेना है। फिर इसे पीतल के बर्तनों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा करते ही पीतल के बर्तन काफी चमकदार लगने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें- जले हुए पैन के कालेपन और चिकनाई को साफ करने के लिए कारगर है किचन में रखी ये दो चीजें

बेकिंग सोडा और गर्म पानी का घोल

अगर आप मार्केट के प्रोडक्ट इस्तेमाल करके थक चुके हैं। फिर भी पीतल के बर्तन साफ नहीं होते हैं, तो आप बेकिंग सोडा और गर्म पानी को मिलाकर एक घोल बनाकर, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मिश्रण को बर्तनों पर लगाकर कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो लें। इन तरीकों को अपनाकर आप पीतल के बर्तनों को साफ और चमकदार बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- इन 3 चीजों की मदद से मिनटों में चमका सकते हैं पीतल और तांबे के बर्तन,  दिवाली Cleaning में करें शामिल

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।