महज 20 रुपये में 3-4 किलो लहसुन उगाना है तो फॉलो करें ये टिप्स

टमाटर की तरह लहसुन की बढ़ती महंगाई से बचना चाहते हैं, तो कुछ आसान गार्डनिंग टिप्स को फॉलो करके एक साथ कई किलो लहसुन उगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 

best and cheapest ways to grow garlic at home

Cheapest Ways To Grow Garlic At Home: लहसुन एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल लगभग घर में किया जाता है। सब्जी को टेस्टी बनाने से लेकर नॉनवेज को टेस्टी बनाने तक में लहसुन का इस्तेमाल काफी किया जाता है।

लहसुन सिर्फ खाने के लिए ही नहीं, कई रूप से हेल्थ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। खासकर आयुर्वेद में लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है। घर के लिए लहसुन खरीदना होता है, तो अक्सर हर कोई मार्केट का ही रुख करता है, लेकिन कई बार मार्केट में लहसुन काफी महंगा मिलता है। कई बार लहसुन 250-300 रुपये प्रति किलो मिलता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन गार्डनिंग टिप्स हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सिर्फ 20 रुपये 3-4 किलो लहसुन किचन गार्डन में उगा सकते हैं।

लहसुन का पौधा लगाने के लिए सामग्री

  • बीच
  • मिट्टी का गमला
  • ग्रो बैग (एक तरह का गमला है)
  • खाद
  • मिट्टी
  • पानी

लहसुन का बीज कैसा होना चाहिए?

 best and cheapest ways to grow garlic at home in pot

किचन गार्डन में किसी भी फल-फूल या सब्जी का पौधा लगाने के लिए बीज का सही होना बहुत जरूरी होता है। अगर बीज सही नहीं होगा, तो फिर सभी मेहनत बेकार हो सकती है। इसलिए लहसुन का बीज सही होना बहुत जरूरी है।

लहसुन का बीज खरीदने के लिए आप बीज भंडार का रुख कर सकते हैं। बीज भंडार में अच्छे किस्म के बीच आसानी मिल जाते हैं। बीज भांडेर के बीज काफी तेजी से अंकुरित होते हैं।

इसे भी पढ़ें:कब्ज की समस्या को दूर करने वाला यह पौधा आप भी गार्डन में लगाएं

लहसुन का बीज इन 3 तरीकों से लगा सकते हैं

how to grow garlic at home

लहसुन का बीज एक नहीं बल्कि 3 तरीके से लगा सकते हैं। पहला- लहसुन के बीज को आप मिट्टी के गमले में लगा सकते हैं। दूसरा- लहसुन के बीज को ग्रो बैग में लगा सकते हैं। तीसरा- जमीन की मिट्टी को लूज करके भी बीज को लगा सकते हैं, जैसे लहसुन की आमतौर पर खेती है।(Herbs Plants के लिए बेस्ट 3 खाद)

  • नोट: प्लास्टिक के गमले में बीज को ऑक्सीजन नहीं मिलती है, जिसकी वजह से बीज बहुत जल्दी मर जाता है। वहीं मिट्टी के गमले या ग्रो बैग में बीज को ऑक्सीजन अच्छी मिलती रहती है।

लहसुन का बीज लगाने का तरीका

लहसुन का बीज लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी को फोड़कर कुछ समय के लिए धूप में रख दें। थोड़ी बाद मिट्टी में खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद मिट्टी को गमले में डालें। अब मिट्टी में 1-2 इंच गहरा बीज को दबाकर मिट्टी को बराबर कर लें। मिट्टी बराबर करने के बाद एक-दो मग पानी जरूर डालें।

  • नोट: बीज और पौधे की ग्रोथ के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल करना बेस्ट माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:मानसून में इन पौधों की होती है अच्छी ग्रोथ, गार्डन में जरूर लगाएं

20 रुपये की खाद जिससे 3-4 किलो लहसुन होंगे

cheapest ways to grow garlic at home

अगर आप 20 रुपये के इस्तेमाल से 3-4 किलो लहसुन एक साथ उगाना चाहते हैं, तो फिर आपको Zyme खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। यह लिक्विड और पाउडर के फॉर्म में आपको किसी भी मार्केट में मिल जाएगी। इसके लिए मार्केट से 20-30 रुपये की खाद खरीदकर मिट्टी में इस्तेमाल कर सकते हैं।

गमले में लहसुन अधिक हो इसके लिए मिट्टी को हल्का लूज कर लीजिए। मिट्टी लूज करके 1-2 चम्मच Zyme खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए और मिट्टी को बराबर कर दें।

  • नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Zyme खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम होते हैं, जिससे पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और फल भी अधिक होते हैं।

लहसुन के पौधों के लिए सरसों खली का इस्तेमाल करें

लहसुन अधिक मात्रा में हो, इसके लिए सरसों की खली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मार्केट से 10-20 रुपये की सरसों की खली खरीदकर पौधे में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सरसों की खाली को बारीक-बारीक तोड़कर 1 लीटर पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए रख दें। 1 घंटे बाद सरसों की खली को पानी से अलग कर लीजिए और पौधे की मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP