आजकल ज्यादातर लोग गर्मी से राहत पाने के लिए घरों में AC जरूर लगवा रहे हैं। AC की बात ही कुछ और है यह गर्मी को दूर करने में बेहद कारगर है। अकसर लोग अपने घरों में AC लगवाते तो हैं, लेकिन इसके साथ बिजली और पानी की बर्बादी होती है। चलो बिजली को तो जाने दो, लेकिन पानी की बर्बादी करना उचित नहीं है। बता दें कि रात भर AC चलाने से एक से दो बाल्टी पानी स्टोर हो सकती है, जिसे आधा से ज्यादा लोग बेकार ही बहने देते हैं। बता दें कि AC का पानी बहुत साफ और शुद्ध होता है, जिसे आप बेकार में बहाने के बजाए घर के इन कामों के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में हमने AC के पानी को दोबारा इस्तेमाल करने के कुछ तरीके बताएं हैं, जिसे एक बार आपको जरूर जानना चाहिए।
बनाएं बैटरी वॉटर
AC तो सभी घरों में है, साथ ही लोग अब इन्वर्टर भी अब अपने घरों में लगवा रहे हैं। ऐसे में इन्वर्टर की बैटरी हो या किसी और चीज की बैटरी, सभी में डिस्टिल्ड वाटर का उपयोग तो जरूर होता है, ऐसे में आप एसी के पानी से ही डिस्टिल्ड वाटर बना सकते हैं। AC के पानी में वो सारे गुण मौजूद होते हैं, जो किसी बैटरी वाटर में होने चाहिए। ऐसे में अब AC के पानी को फेंकने के बजाए आप उसका उपयोग बैटरी वाटर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कबाड़ से घर पर तैयार करें बेल वाले पौधों के लिए ट्रेलिस
पौधों के लिए बनाएं खाद
AC के पानी को फेंकने के बजाए आप उसका उपयोग पौधों के लिए लिक्विड खाद बनाने के लिए कर सकते हैं। आप AC के बेकार पानी को इधर उधर फेंकने के बजाए पौधों में डाल सकते हैं, इससे पौधों को पानी देने के लिए मोटर चलाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, जिससे न पानी का खपत होगा और न एक्स्ट्रा बिजली की।
कूलर की टंकी भरें
AC के पानी को बर्बाद होने या बेकार गिरने के अलावा आप उसे कूलर की टंकी में भर सकते हैं। अक्सर लोग मोटर चालू करके या पाइप फंसाकर कूलर में पानी भरते हैं, ऐसे में आप जब AC का पानी बहे तो उसके पाइप के नीचे बाल्टी रखकर पानी स्टोर करें। पानी स्टोर हो जाए तो उसे कूलर की टंकी में भर दें। यह आपके टंकी का पानी, बिजली की बिल और पाइप फंसाने की झंझट सभी को बचा सकता है।
इसे भी पढ़ें: अपनी बाइक या स्कूटी को रखना चाहते हैं बिल्कुल नया, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों