herzindagi
maintenance tips keep my scooty or bike in best condition

अपनी बाइक या स्कूटी को रखना चाहते हैं बिल्कुल नया, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

अपनी बाइक की नियमित तौर पर सर्विसिंग करवाते रहें। इसमें इंजन ऑयल, फिल्टर, ब्रेक ऑयल, चेन आदि की जांच और बदलाव शामिल है।
Editorial
Updated:- 2024-06-10, 19:43 IST

सबसे पहले, आपको यह तय करना होगा कि आप कितना खर्च करने को तैयार हैं। इसमे गाड़ी की कीमत के साथ-साथ  रजिस्ट्रेशन, बीमा, सर्विसिंग और रखरखाव का  खर्च भी शामिल करना होगा। आपको कितनी दूरी तय करनी होगी, इसी आधार पर गाड़ी का माइलेज  चुनें।  अगर आपको  रोज  काफी दूर जाना  है, तो अच्छे माइलेज वाली गाड़ी  लेना  बेहतर होगा। गाड़ी खरीदने से पहले जरूर टेस्ट ड्राइव लें। इससे आपको गाड़ी की परफॉर्मेंस और  राइडिंग क्वालिटी के बारे में पता चल जाएगा।

How to maintain a bike in good condition,

अपनी बाइक को नई जैसी रखने के लिए नियमित रखरखाव

आपको अपनी जरूरत और बजट के अनुसार इंजन का आकार चुनना होगा। अगर आप शहर में चलने के लिए गाड़ी चाहते हैं, तो छोटा इंजन काफी है। लेकिन अगर आप लंबी दूरी की यात्रा करना चाहते हैं, तो बड़ा इंजन लेना बेहतर होगा। आजकल बाजार में कई तरह की फीचर्स वाली गाड़ियां आती हैं। आपको अपनी जरूरत के अनुसार फीचर्स चुनने होंगे। कुछ जरूरी फीचर्स में डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलैंप, सेल्फ स्टार्ट और की-लैस एंट्री शामिल हैं।

1. सर्विस जरूर करवाएं

अपनी बाइक की नियमित तौर पर सर्विसिंग करवाते रहें। इसमें इंजन ऑयल, फिल्टर, ब्रेक ऑयल, चेन आदि की जांच और बदलाव शामिल है। बाइक को नियमित तौर पर धोएं और साफ करें। इससे धूल, मिट्टी और गंदगी जमा होने से रोकते हैं जो बाइक के पुर्जों को नुकसान पहुंचा सकती है। अपनी बाइक को जंग से बचाने के लिए इसे सूखी जगह पर रखें और गीले कपड़े से पोंछ लें। टायरों में सही हवा का दबाव बनाए रखें और उन्हें नियमित तौर पर घुमाते रहें। क्षतिग्रस्त या घिसे हुए टायरों को तुरंत बदल दें।

यह विडियो भी देखें

2. सुरक्षित ड्राइविंग

तेज गति से ड्राइव करने से इंजन और अन्य पुर्जों पर दबाव बढ़ता है, जिससे उनकी उम्र कम हो जाती है। अचानक ब्रेक लगाने से ब्रेक और टायरों पर दबाव बढ़ता है, जिससे उनके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। सड़कों के गड्ढों से बचने की कोशिश करें, क्योंकि इससे सस्पेंशन और अन्य पुर्जे खराब हो सकते हैं। ब्रेक और लाइट्स की नियमित जांच करें। यह आपकी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।

How maintain a bike in good condition,

इसे भी पढ़ें: इन 5 बातों का रखें खास ख्याल जब निकले आप केदारनाथ की यात्रा करने

3. हाई क्वालिटी वाले स्पेयर पार्ट्स का इस्तेमाल करें 

जब भी आपको अपनी बाइक के लिए नए स्पेयर पार्ट्स की जरूरत हो, तो हमेशा हाई क्वालिटी वाले ही खरीदें। अपनी बाइक को चोरी होने से बचाने के लिए हमेशा अच्छे लॉक का इस्तेमाल करें। बैटरी को नियमित तौर पर चेक करें और अगर जरूरत हो तो उसे बदलें। बैटरी की अच्छी स्थिति से इलेक्ट्रिकल सिस्टम सही रहता है।

4. फ्यूल क्वालिटी का ध्यान रखें

अच्छी क्वालिटी का फ्यूल इस्तेमाल करें। सस्ते और खराब क्वालिटी वाले फ्यूल का इस्तेमाल न करें। इससे इंजन की परफॉर्मेंस और लाइफ पर बुरा असर पड़ता है। बाइक पर जरूरत से ज्यादा वजन न डालें। ओवरलोडिंग से सस्पेंशन और टायर्स पर अलग से दबाव पड़ता है। अचानक तेज गति से ना चलाएं और धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाएं। अचानक ब्रेक लगाने से बचें। इससे इंजन और अन्य पार्ट्स पर कम दबाव पड़ता है।

maintain a bike in good condition,

इसे भी पढ़ें: स्कूटी चलाते समय ध्यान रखनी चाहिए ये 3 जरूरी बातें

5. सही तरीके से पार्किंग करें

बाइक को धूप में खड़ा करने से बचें। धूप से पेंट फीका पड़ सकता है और प्लास्टिक के हिस्से कमजोर हो सकते हैं। बाइक को कवर से ढक कर रखें। इससे धूल, पानी और अन्य पर्यावरणीय एलिमेंट से सुरक्षा मिलती है। जब आप अपनी बाइक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तो उसे धूल और गंदगी से बचाने के लिए ढक कर रखें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।