कबाड़ से घर पर तैयार करें बेल वाले पौधों के लिए ट्रेलिस

क्या आप टूटी हुई सीढ़ी, लकड़ी का टुकड़ा, प्लास्टिक बोतल इत्यादि को बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो आपको बता दें कि आप इन सामान की मदद से बेल वाले पौधों के लिए ट्रेलिस तैयार कर सकती हैं।

 
Easy tips to make trellis

अक्सर लोग अपने घरों में अलग-अलग तरह के प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं। इसमें से एक प्लांट है बेल वाले प्लांट्स। इन पौधे की डालें ऊपर की तरह बढ़ती हुई जाती है। ऐसे में बेल वाले प्लांट के लिए सपोर्ट की जरूरत होती है ताकि वह आसानी से ग्रो कर सके। इसके साथ ही वह देखने में खूबसूरत लगे। बेल वाले प्लांट्स देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। बहुत सारे लोग इन प्लांट्स को अपने मेन गेट व टेरेस के साइड पर लगाना पसंद करते हैं। आप इनकी टहनियों को अपने हिसाब से नीचे या ऊपर की ओर सेट कर सकते हैं। अगर आपने पौधे को ऊपर से नीचे की ओर लगाया है तो आप दीवार की मदद से इन्हें नीचे की ओर सेट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने पौधे को नीचे की तरफ लगाया है तो उन्हें ऊपर चढ़ाने के लिए डंडा या फिर स्टैंड की आवश्यकता होती है जिसकी मदद से इसे ऊपर की ओर चढ़ाया जा सके।

अक्सर लोग इन स्टैंड को बाजार से खरीदकर लाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन स्टैंड को घर में मौजूद कबाड़ की मदद से रिक्रिएट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

टूटी हुई सीढ़ी की मदद से बनाएं ट्रेलिस

How to make flower stand

अगर आपके पास लकड़ी या लोहे की टूटी हुई सीढ़ी है तो आप इसका इस्तेमाल बेल वाले पौधे के ट्रेलिस के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सीढ़ी के टूटे हुए हिस्से को रस्सी की मदद से सही करें। इसके बाद इसे दीवार की मदद से रोककर इसपर क्रीपर प्लांट की टहनी को फंसाए। आप इसे अपने मनपसंद डिजाइन व आकार के हिसाब से सेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बेकार हेयर पिन भी है बड़े काम की, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

लोहे की रॉड की लें मदद

Waste material reuse

अगर आपके बगीचे में लगे हुए पौधे की हाइट छोटी है वह धीरे-धीरे बढ़ रहा है, तो आप इस गमले में रॉड को मिट्टी में गांडकर सेट कर दें। इसके बाद इसके चारो तरफ टहनी को घुमाते हुए सेट करें।

तार की मदद से तैयार करें ट्रेलिस

अक्सर लोग अपने घर पर जेड प्लांट, अपराजिता, नौ बजिया जैसे पौधे लगाना पसंद करते हैं। इन प्लांट्स को आप अपने मनपसंद आकार के हिसाब से तैयार कर सकती हैं। इसके लिए तार को दिल व गोल आकार में घुमाते हुए तैयार करें। ध्यान रखें कि इसके नीचे के हिस्से पर मिट्टी में फंसाने भर का सीधा तार छोड़ दें। ऐसा करने से आपको स्टैंड को लगाने में दिक्कत नहीं होगी। अब आप इसे मिट्टी में फंसाकर इसके चारों तरफ पौधे को घुमाते हुए फंसा दें।

लकड़ी के डंडे से तैयार करें स्टैंड

Waste material  reuse for flower stand

आप घर में मौजूद छोटे-बड़े डंडे की मदद से क्रीपर प्लांट के लिए स्टैंड तैयार कर सकती हैं। इसके लिए डंडे को साफ कर उसे पेंट कर लें। सूखने के बाद पौधे वाले गमले में फंसा दें। इसके बाद इसके चारों तरफ घुमाते हुए पौधे को सेट करें।

इसे भी पढ़ें- कबाड़ समझकर फेंकने से पहले जरूर जान लें घर में पड़ी बेकार चीजों का रीयूज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP