15th Anniversary Quotes In Hindi: देश में शादी एक महाउत्सव है, तो शादी की सालगिरह किसी उत्सव से कम नहीं। शादी की सालगिरह लगभग हर किसी के लिए एक खास दिन होता है। इस दिन पर कई कपल्स पुरानी यादों को समेटकर आगे की तरफ बढ़ते हैं।
शादी की सालगिरह जब अपनी हो, तो कपल्स एक-दूसरे को रोमांटिक और खूबसूरत मैसेज के माध्यम से बधाई भी देते हैं। खासकर, जब शादी की 15वीं सालगिरह हो तो कपल्स के बीच खुशियां ही खुशियां होती हैं।
अगर आप भी शादी की 15वीं सालगिरह पर अपने पार्टनर को खूबसूरत और रोमांटिक मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।
1. जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आने वाला कल !
Happy 15th Wedding Anniversary Dear!
2. शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी
ये अटूट रिश्ता जन्म-जन्म तक गहरा हो
ना कभी आप रूठे, ना कभी हम
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो !
15वीं शादी की सालगिरह मुबारक जान !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: अपने बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश
3. विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
हम दोनों के जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे
15वीं वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई डियर !
4. मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी एक वरदान की तरह है।
हर दिन तुम्हारे साथ बिताना एक खूबसूरत यादगार है !
Happy 15th Wedding Anniversary Life Partner !
5.जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए।
तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान और
हमारा जीवन भर का साथ चाहिए !
15वीं शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय !
6. मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
सांसों में छुपी ये सांस तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं !
15वीं शादी की सालगिरह मुबारक जान !
7. मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
सांसों में छुपी ये सांस भी तेरी है
नहीं रह सकते हैं अब तेरे बिन कभी, इसलिए
हमें आपके संग ये जिंदगी गुलाब सी लगती है !
Happy 15th Wedding Anniversary Partner !
8. क्या मैं तेरी तारीफ करूं, अल्फाज नहीं मिलते
हुजूर आप वो गुलाब है, जो हर शाख पे नहीं खिलते !
15वीं शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय !
9. तुम मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा हो
तुम्हारे साथ हर दिन एक नया अध्याय है !
15वीं शादी की सालगिरह मुबारक हो प्रिय !
10. आप मेरे हमसफर, मेरे दिलदार हैं
आपके सिवा हमें किसी से न प्यार है
जनम-जनम आप मेरे ही रहना
बस ईश्वर से यही दरकार है !
Happy 15th Wedding Anniversary Dear !
इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
11. सात फेरों से बंधा तेरा मेरा रिश्ता
जीवन भर यूं ही बंधा रहे ये प्यारा रिश्ता
किसी की नजर न लगे हमारे प्यार को
हम यूं ही हर साल मनाते रहें
हम दोनों शादी की सालगिरह !
15वीं शादी की सालगिरह मुबारक हो जान !
12. मेरी खुशियों को चार चांद लगाया है आपने
मेरी हसरतों को पूरा किया है आपने
लगे न किसी की नजर हमारे रिश्ते को
बड़े प्यार से संभाला है इस बंधन को !
Happy 15th Wedding Anniversary Love !
13. प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर
हम दोनों का जीवन भर साथ बना रहे!
14. तेरी-मेरी जिंदगी का यह सबसे खूबसूरत सफर है।
हर साल साथ बिताना एक नई शुरुआत जैसा लगता है।
Happy 15th Wedding Anniversary Love !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।