10th Wedding Anniversary Quotes For Sister & Jiju: हिंदुस्तान में शादी महाउत्सव माना जाता है, तो शादी की सालगिरह भी किसी शानदार उत्सव से कम भी नहीं माना जाता है। आज की तारीख में लगभग हर कपल्स खूबसूरत और यादगार अंदाज में सालगिरह सेलिब्रेट करते हैं।
बहन और जीजू की शादी की सालगिरह भी कई लोगों के लिए काफी खास दिन होता है। खासकर, जब 10वीं सालगिरह हो तो, कई लोग अपनी प्यारी दीदी और जीजू को मैसेज या शायरी के माध्यम से सालगिरह की बधाई देते रहते हैं।
अगर आप भी अपनी प्यारी दीदी और प्यारे जीजू की शादी की 10वीं सालगिरह पर सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें भेज सकते हैं।
1. बहुत खूबसूरती से दीदी और जीजू ने
अपनी दुनिया बसाई है
दुआ है इसे किसी की नजर न लगे !
हैप्पी 10th एनिवर्सरी दीदी और जीजू !
2. आप दोनों को मुबारक हो ये प्यारा रिश्ता
जो शुरू हुई है मिठाई से
आपका जीवन भरा हो प्यार से
और ये साथ न छूटे कभी किसी लड़ाई से !
Happy 10th Anniversary Didi & Jiju !
3. आपकी जोड़ी हमेशा खुशी और प्यार से भरी रहे
हर दिन एक नई शुरुआत हो
और आपका रिश्ता हर साल
प्यार और भरोसे से मजबूत होता जाए !
Happy 10th Wedding Anniversary Didi And Jiju !
इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
4. दीदी तुम्हारी खुशियां बनी रहें
आप दोनों की जोड़ी यूं ही सजी रहे।
हैप्पी 10th मैरिज एनिवर्सरी !
5. हाथों में हाथ लिए
दोनों रहें हमेशा साथ आंखों में प्यार लिए !
शादी की 10 वीं सालगिरह मुबारक दीदी और जीजू !
6. फूल जैसे पेड़ों पर ही अच्छे दिखते हैं
वैसे आप दोनों एक दूजे के साथ ही अच्छे लगते हैं।
हैप्पी 10th एनिवर्सरी दीदी और जीजू !
7. पुष्प जैसे सुंदर लगते है बाग में,
आप दोनों वैसे ही जचते है साथ मे !
Happy 10th Anniversary Didi And Jiju !
8. जोड़ी रब ने आपकी खास बनाई है
आप दोनों साथ रहे हमेशा
हम सब दिल से दे रहे बधाई है !
हैप्पी 10th एनिवर्सरी दीदी एंड जीजू !
9. खुश रहो दीदी, खिलखिलाती रहो दीदी,
जीजू संग हमेशा ऐसे ही महकती रहो दीदी।
हैप्पी 10th एनिवर्सरी दीदी और जीजू !
10. हसीन लोगों के हसीन पल
हसीन पलों की रोशनियां
आप दोनों के लिए तहे दिल से
शादी की सालगिरह की बधाइयां !
हैप्पी 10th मैरिज एनिवर्सरी !
11. आज के ही दिन आप लोगों ने एक दुसरे का हाथ थामा था
हम दुआ करते हैं कि केवल आप 10 साल ही नहीं
100 साल तक एक दुसरे का हाथ थामे रहें।
10वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं !
इसे भी पढ़ें: Khushi Quotes In Hindi: इस खूबसूरत मैसेज और कोट्स के माध्यम से आप भी अपनों के साथ खुशी जाहिर करें
12. राम के संग सिया हो जैसे,
आप दोनों की जोड़ी लगती है वैसे !
Happy 10th Anniversary Didi And Jiju !
13. दीदी तेरे कंगन, तेरी बाली
तेरी मेहंदी, गालों की लाली
सजा रहे ऐसे ही तेरा चेहरा
लगा रहे तेरे घर खुशियों का पहरा !
हैप्पी 10th मैरिज एनिवर्सरी दीदी और जीजू !
14. शादी की इस सालगिरह पर यह दुआ है हमारी
सात जन्मों तक आपकी सात फेरों का रिश्ता गहरा हो !
Happy 10th Anniversary Didi And Jiju !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।