Indian coin minting process: भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया गया है। इस सिक्के पर भारत माता का चित्र छपा हुआ है। बता दें कि इससे पहले 20 रुपये का सिक्का जारी किया गया था, जो कभी न कभी हम सभी के पास हाथ में जरूर आया होगा। अधिकतर लोगों को इस बारे में पता है कि नोटों की छपाई का काम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देखता है। इसी प्रकार सिक्कों की बानाने का दायित्व पूरी तरह से भारत सरकार का है, जो यह काम भारत की चार टकसालों के माध्यम से करती है। अब ऐसे में मन में सवाल आता है कि आखिर सिक्के कैसे बनाया जाता है और इसकी प्रक्रिया क्या है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 100 रुपये या किसी भी अन्य सिक्के को टकसाल में छपने से पहले की किन-किन चरणों को पूरा करना होता है।
सिक्का निर्माण की प्रक्रिया एक अत्यंत जटिल और वैज्ञानिक विधि है, जिसे कॉइनएज एक्ट 1906 के तहत नियंत्रित किया जाता है। हालांकि भारतीय सिक्का अधिनियम, 2011 के पारित होने के बाद निरस्त हो गया, लेकिन इसका भारतीय मुद्रा और बैंकिंग इतिहास पर गहरा प्रभाव था।
इसे भी पढ़ें- आज भी इन देशाें में इस्तेमाल किए जाते हैं सोने चांदी के सिक्के, क्या आप जानती हैं?
भारत में सिक्के ढालने का काम भारत सरकार द्वारा किया जाता है, जिसके लिए देश में चार प्रमुख टकसालें बनाई गई हैं, जो मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा में है।
अब ऐसे में मन में सवाल आता है कि कौन सा सिक्का कहां छापा गया है। इसकी पहचान कैसे करें। बता दें कि आपकी जेब में मौजूद सिक्का किस शहर यह खुद ही बताता है। इसके लिए आपको केवल सिक्के पर छपे चिन्ह पर गौर करने की जरूरत है। नीचे देखें
इसे भी पढ़ें- जेब में रखा 10 रुपये का सिक्का नकली तो नहीं? अभी कर लें पता
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।