गत्ते के बॉक्स को इस्तेमाल करने के 10 शानदार तरीके जानें

Ways to Use Cardboard Box: गत्ते के बॉक्स को फेंकने की बजाए आप बहुत तरह से यूज कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने के अलग तरीके। 

 
how to use a cardboard box

Ways to Use Cardboard Box: बहुत सारे सामान के साथ गत्ते के बॉक्स मिलते हैं। हम लोग बॉक्स में से सामान निकालते हैं और खाली बॉक्स को फेंक देते हैं। बता दें कि ऐसा करना गलत है। घर में मौजूद हर एक चीज जिसे आप बेकार समझते हैं उसे कई तरीकों से यूज किया जा सकता है। चलिए इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे गत्ते के बॉक्स को अलग-अलग तरीकों से यूज कर सकते हैं।

बनाएं शोपीस

decorate cardboard house

गत्ते के बॉक्स को पेपर या पेंटिग कलर की मदद से सजाकर आप शोपीस भी तैयार कर सकते हैं। इसके बाद घर में रखे बटन-स्टोन्स से बॉक्स को और खूबसूरत बनाएं और सामान रखें।

पैक करें गिफ्ट

बहुत बार गिफ्ट को पेक करते वक्त हमें एक बॉक्स की जरूरत होती है। ऐसी परिस्थितियों में आप गत्ते को बॉक्स को यूज कर सकते हैं।

शिफ्टिंग करते वक्त करें यूज

शिफ्टिंग करते वक्त सामान को सुरक्षित एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने में भी गत्ते का बॉक्स आपकी काफी सहायता कर सकता है। खासतौर पर टीवी और एसी जैसे सामान को शिफ्ट करते वक्त बॉक्स बहुत काम आता है।

बच्चों का घर बनाएं

how to make toy for kids from card board

छोटे बच्चों को अपना खुद का घर बनाना बहुत अच्छा लगता है। अगर आपके पास बड़ा गत्ता हो तो आप उसे काटकर घर की शेप भी दे सकते हैं।

दरवाजे का स्टोपर बनाएं

दरवाजे का स्टोपर बहुत बार खराब हो जाता है। ऐसा होने पर आप गत्ते को मोड़कर दरवाजे के नीचे अटका सकते हैं। इससे गत्ता स्टोपर की तरह काम करेगा।

ज्वेलरी बॉक्स बनाएं

ज्वेलरी को संभाल कर रखने के लिए भी आप गत्ते के बॉक्स को यूज कर सकते हैं।

किचन बॉक्स की तरह करें यूज

how to use card box in kitchen

आप गत्ते के बॉक्स को किचन के डिब्बों को सजाने के लिए भी यूज कर सकते हैं। आपको बस गत्ते से अलग-अलग शेल बनाने हैं और उसमें डिब्बे रखने हैं।

इसे भी पढ़ेंःबेकार हो चुके इन 6 घरेलू सामानों को जानें कैसे करें इस्तेमाल

पढ़ाई के लिए करें यूज

बहुत से पेरेंट्स बच्चों को पढ़ाने के लिए कार्ड यूज करते हैं। आप कार्ड बनाने के लिए भी बॉक्स के गत्ते को यूज कर सकते हैं।

छत को ठंडा रखने के लिए करें यूज

गर्मियों के मौसम में घर को ठंडा रखने के लिए आप छत पर गत्ता रख देते हैं। इससे छत पर सीधा धूप नहीं आती और छत ठंडी रहती है।

तेल के दाग से फर्श को बचाएं

गत्ते को अगर आप तेल के किसी भी बतर्न के नीचे रख देंगे तो इससे फर्श पर तेल के दाग भी नहीं लगेंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP