Weekend Bazaar: सस्ते दाम में साड़ी, सूट खरीदने के लिए बेस्ट है ये आर. के.पुरम की वीकेंड मार्केट

अगर आप सस्ते में अच्छी और बेहतरीन सूट और साड़ी खरीदना चाहती हैं तो आप दिल्ली के इन बाजार जा सकते हैं। इस मार्केट में आपको सस्ते बेस्ट आउटफिट मिल जाएंगे। 
image

Weekend Bazaar:दिल्ली में कई सारे बाजार हैं जहां से आप अपने पसंदीदा आउटफिट खरीद सकती हैं। लेकिन, अगर आप साउथ दिल्ली में रहती हैं और सस्ते में साड़ी या सूट खरीदना चाहती हैं तो, आप आर. के. पुरम के इस वीकेंड मार्केट जा सकती हैं। यह मार्केट साउथ दिल्ली की फेमस बाजारों में से एक है। इस मार्केट से आप आप सस्ते दाम में कपड़े आदि खरीद सकती हैं साथ ही आपको यहां से कई जरूरत का सामान भी मिल जाएगा। तो आइये जानते हैं आर. के.पुरम की वीकेंड मार्केट के बारे में और इसमार्केट से जुड़ी खास बातें।

आर. के. पुरम का फ्राइडे मार्केट

best street shopping

आर. के. पुरम का फ्राइडे मार्केट सस्ते में कपड़े खरीदने के लिए बेस्ट है। यह मार्केट हर शुक्रवार की शाम को लगता है और इस मार्केट में आपको कपड़े कई सारे ऑप्शन, कलर और सस्ते दाम में मिल जाएंगे।

आर. के. पुरम का संडे मार्केट

आर. के. पुरम का संडे मार्केट भी सस्ते में शॉपिंग के लिए बेस्ट है। इस मार्केट से आप सस्ते में आप सूट, साड़ी के साथ ही कई सारे आउटफिट सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Lehenga Choli Designs: डांडिया नाइट्स के मौके पर नजर आना चाहती हैं भीड़ से अलग तो स्टाइल करें ये न्यू डिजाइंस वाली लहंगा-चोली

सस्ते दाम में साड़ी, सूट समेत ये चीजें

sunday market

इन दोनों मार्केट में आपको सस्ते में फ्लोरल, एम्ब्रॉयडरी साथ ही सेक्विन और थ्रेड वर्क साड़ी खरीद सकती हैं जो कि आपको 500 से लेकर 2,000 रुपये में मिल जाएंगी। इसी के साथ इनमार्केट से सूट भी आपको कई सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन में मिल जाएंगे। इसमार्केट में आपको सूट सिंपल से लेकर हैवी डिजाइन साथ ही वर्क वाले सूट भी आसानी मिल जाएंगे जो कि आप 400 से 1,500 रुपये में खरीद सकती हैं।

saree shopping market

इस मार्केट से आप कुर्ती साथ ही डेली वियर के लिए टॉप और ऑफिस में पहनने के लिए जींस साथ ही इसके साथ मैचिंग टॉप भी खरीद सकती हैं। यह से आप फुटवियर में जुती, मोजरी, सैंडिल भी खरीद सकती हैं जो कि आपको 300 से 1,000 रोये की कीमत में मिल जाएंगी। वहीं यहां से आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी साथ ही कंगन चूड़ी आदि भी सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।

मार्केट का समय और लोकेशन

संडे मार्केट - यह मार्केट शाम को 4 बजे लगता हैं और रात को 10 बजे बंद हो जाता है। इस मार्केट में आप ऑटो, बस और मेट्रो के जरिए जा सकती हैं। इस मार्केट के पास का मेट्रो स्टेशन धौला कुआं और मुनिरका है।

Weekend Bazaar:यह मार्केट शाम को 5 बजे लगता हैं और रात को 10 बजे बंद हो जाताहै। इस मार्केट में आप ऑटो, बस और मेट्रो के जरिये जा सकती हैं। इसमार्केट के पास वाला मेट्रो स्टेशन आर. के. पुरम और बीकाजी कामा प्लेस है।

इसे भी पढ़ें:Lehenga Designs: डांडिया नाइट्स पर नजर आएंगी सबसे अलग, जब वियर करेंगी ये मल्टी कलर लहंगा

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit- her zindagi/ meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP