Lehenga Choli Designs: डांडिया नाइट्स के मौके पर नजर आना चाहती हैं भीड़ से अलग तो स्टाइल करें ये न्यू डिजाइंस वाली लहंगा-चोली

डांडिया नाइट्स के मौके पर अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप ये न्यू डिजाइंस  वाली लहंगा-चोली स्टाइल कर सकती हैं।
image

नवरात्रि के मौके पर कई सारी जगहों पर डांडिया नाइट्स का आयोजन होता है। जहां पर कई सारे कपल्स आते हैं और डांडिया खेलते हैं। वहीं इस डांडिया के प्रोग्राम के दौरान महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती हैं । अगर आप भी इस मौके पर बेस्ट आउटफिट चाहती हैं तो आप इन लहंगा-चोली का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ न्यू डिजाइंस वाले
लहंगा-चोली दिखा रहे हैं। ये लहंगा-चोली डांडिया नाइट्स के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट हैं और इस तरह के लहंगा-चोली को वियर करने के बाद जहां आप स्टाइलिश नजर आएंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

चंदेरी लहंगा चोली

Chanderi Lehenga Choli

डांडिया नाइट्स पर आप इस तरह का चंदेरी लहंगा चोली स्टाइल कर सकती हैं। यह लहंगा चोली चंदेरी फैब्रिक और कलीदार पैटर्न में है। यह लहंगा डांडिया नाइट्स के मौके पर बेस्ट है और इसे आप 3000 रुपये में खरीद सकती हैं। इस चंदेरी लहंगा चोली के साथ आप मिरर वर्क या फिर इस आउटफिट के हिसाब से मैचिंग ज्वेलरी वियर कर सकती है।

डिजिटल प्रिंटेड लहंगा चोली

digital printed lehenga choli

डिजिटल प्रिंट आउटफिट आजकल काफी ट्रेंड में है और इसी तरह का डिजिटल प्रिंटेड लहंगा-चोली आप इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस लहंगा चोली में बेहद ही खूबसूरत डिजिटल प्रिंट करके डिजाइन बनाया गया है साथ ही इसमें मिरर वर्क भी किया हुआ है। इस तरह के आउटफिट में आप भीड़ से लाग नजर आएंगी और इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3,000 से 4,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस तरह के आउटफिट के साथ चोकर स्टाइल वाली ज्वेलरी साथ ही कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं।

अम्ब्रेला पैटर्न लहंगा चोली

Umbrella Pattern Lehenga Choli

यह अम्ब्रेला पैटर्न लहंगा चोली भी डांडिया नाइट्स के मौके पर पहनने के लिए बेट्स है और इस तरह के अम्ब्रेला पैटर्न लहंगा को स्टाइल करने के बाद आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस अम्ब्रेला पैटर्न लहंगा को आप बाजार से या किसी डिजाइनर की मदद से डिजाइन बनवा सकती हैं।

इस अम्ब्रेला पैटर्न लहंगा के साथ पर्ल वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Chiffon Saree: सिंपल शिफॉन साड़ी को इस तरह प्री-ड्रेप में करें कंवर्ट और पाएं एलिगेंट लुक

फ़ॉइल एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा

Foil Embroidery Work Lehenga

यह फ़ॉइल एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा इस खास मौके पर पहनने के लिए बेस्ट है। यह लहंगा सिल्क फैब्रिक और इसमें बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रायडरी वर्क किया हुआ है। इस फ़ॉइल एम्ब्रायडरी वर्क लहंगा को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3,000 रुपये में खरीद सकती है।

इस तरह कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:इस बार वियर करें ये साड़ी इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-thebeautyqueen, aachho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP