herzindagi
market for cheap winter clothes

500 रुपये में चाहिए स्वेटर, शॉल और जैकेट, तो दिल्ली की इस मार्केट से करें शॉपिंग

सर्दियां शुरू हो गई है और दिल्ली की ठंड और मार्केट दोनों ही जबरदस्त होती है। दिल्ली-एनसीआर में ऐसे कई मार्केट हैं, जहां आपको सस्ते में गर्म कपड़े मिलेंग। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-18, 14:15 IST

सर्दियों में गर्म कपड़े की जरूरत सभी को होती है। सभी शहरों में सर्दियों के कपड़े के लिए खास बाजार लगता है। भारत में तिब्बत, कश्मीर और लद्दाख समेत कई सहरों से लोग गर्म कपड़े लाकर मार्केट लगाते हैं। बात आज दिल्ली एनसीआर की कर रहे हैं, तो आज हम आपको दिल्ली के एक खास मार्केट के बारे में बताएंगे जहां आपको सस्ते में फैशनेबल और स्टाइलिश जैकेट, स्वेटर और श्रग मिल जाएंगे। दिल्ली में सस्ते में शॉपिंग के लिए लोग अक्सर लाजपत नगर, जनपथ और सरोजिनी का नाम रटते रहते हैं, लेकिन जिस बाजार के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, वहां भी कम और किफायती दाम सर्दियों के अच्छे कपड़े मिल जाएंगे।

मोनेस्ट्री मार्केट दिल्ली क्या है?

monastery market for cheap winter wear

रिंग रोड आईएसबीटी शाहदरा लिंक फ्लाईओवर के नीचे मोनेस्ट्री मार्केट है। यहां आने पर आपको लगेगा कि आप तिब्बत या लद्दाख आ गए हैं। सर्दियों के फॉर्मल, ट्रेडिशनल, वुलन सूट, कुर्ता सेट, मफलर, कैप्स, शॉल, स्वेटर, ब्लेजर और जैकेट समेत विंटर वियर के खूब सारे वेरायटी आपको इस मार्केट में मिलेगा। यहां स्टॉल और दुकान लगाने वाले ज्यादातर दुकानदार तिब्बती होते हैं। इस मार्केट की खास बात यह है कि यहां न सिर्फ गर्म कपड़े मिलते हैं, बल्कि यहां और भी चीजें जैसे फुटवियर, कटलरी, चीनी के बर्तन और शो केस, होम डेकोर, ब्यूटी जैसी कई चीजें मिलती है।

500 रुपये के अंदर में मिलेंगे गर्म कपड़े

मोनेस्ट्री मार्केट में आपको 500 रुपये से कम में स्वेटर, शॉल और जैकेट मिल जाएंगे। यदि आपको बार्गेनिंग या मोल भाव करने आता है, तो आप 200-300 रुपये में अच्छे से अच्छा गर्म कपड़ेसस्ते दाम में खरीद सकते हैं। चूंकि इस मार्केट में मिलने वाले गर्म कपड़े तिब्बती और लद्दाख से आती है, इसलिए यहां के कपड़ों की क्वालिटी भी अच्छी होती है। यहां आपको बच्चों से लेकर बड़े सभी के लिए कंप्लीट फैमिली शॉपिंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सस्ते में चाहिए फैशनेबल गर्म कपड़े, तो दिल्ली-एनसीआर के इन मेट्रो स्टेशन से करें खरीदारी  

ISBT और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के है करीब

monastery market for cheap winter wear in delhi

दिल्ली में शॉपिंग करने की खास बात यह है कि यहां ट्रेवल करना बहुत आसान और सस्ता है। यहां आप आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन दोनों से जा सकते हैं। मेट्रो से उतरने के बाद आपको बाहर निकलकर दो मिनट आगे चलना है और आगे मार्केट आ जाएगा। ऐसे ही दोस्तों के साथ घूमने और स्ट्रीट फूडका मजा लेने के लिए भी यह मार्केट बहुत अच्छा है। शॉपिंग के अलावा स्ट्रीट फूड खाने के लिए भी यहां खूब सारे स्टॉल और दुकान है।

इसे भी पढ़ें: Woolen Kurtis: 500 रुपये से कम में घर बैठे खरीदें ये कुर्ती, सर्दियों में दिखेंगी सबसे खूबसूरत

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।