सस्ते में चाहिए फैशनेबल गर्म कपड़े, तो दिल्ली-एनसीआर के इन मेट्रो स्टेशन से करें खरीदारी

सर्दियां शुरू हो गई है और ऐसे में मार्केट में सर्दियों के कपड़े मिलने लगे हैं। दिल्ली-NCR में अब आप बाजार ही नहीं मेट्रो स्टेशन से भी गर्म कपड़े खरीद सकते हैं।

 
winter clothes wholesale market in delhi

धीरे-धीर सर्दियां बढ़ रही हैं और ऐसे में हमें कॉलेज और ऑफिस के लिए गर्म कपड़े चाहिए ही चाहिए। दिल्ली-एनसीआर में आपको ऐसे कई बाजार और दुकान मिलेंगे जहां से आप गर्म कपड़े सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। दिल्ली में आपको अब गर्म कपड़े खरीदने के लिए किसी बाजार को एक्सप्लोर करने की जरूरत नहीं है, बल्कि अब आप मेट्रो स्टेशन में लगे गर्म कपड़ों के मार्केट से भी खरीदारी कर सकते हैं। ऑफिस-कॉलेज से आते जाते आप स्टेशन पर रूक कर लगे गर्म कपड़ों के इन मार्केट को एक्सप्लोर करें और सस्ते में खूब सारी शॉपिंग करें।

इन मेट्रो स्टेशन में लगे हैं गर्म कपड़ों के बाजार

market for winter clothes

गर्म कपड़ों के लिए बाजार हौज खास, चांदनी चौक, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन, नोएडा सेक्टर 52 और हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन में लगे हुए हैं। इन सभी मेट्रो स्टेशन में गर्म कपड़ों की कई दुकानें लगी हुई हैं, यहां से ऑफिस आते-जाते हुए आप अपने लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। कुछ गर्म कपड़ों की दुकान स्टेशन के अंदर तो कुछ बाहर लगी हुई है।

वीकेंड में छुट्टी वाले दिन लोग घर का काम और आराम करते हैं, जिससे वे गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए बाजार नहीं जा पाते हैं। लोगों की सहुलियत और गर्म कपड़ों की अच्छी बिक्री के लिए दुकानदारों ने मेट्रो स्टेशन पर ही कपड़े बेचने का फैसला लिया है। लोग आते जाते हुए आसानी से अपने लिए गर्म कपड़े खरीद सकते हैं।

स्टेशन पर लगे बाजार में गर्म कपड़ों का रेट

स्टेशन पर लगी दुकानों से खरीदारी करने में लोगों का वक्त बचता है, साथ ही यह कामकाजी लोगों के सहुलियत को देखते हुए लगाया जाता है। इन दुकानों में आपको 100 रुपये से लेकर 3000 तक कई रेट के गर्म कपड़े मिलेंगे। आप 300 से 700 तक स्वेट शर्ट खरीद सकते हैं। वहीं इन दुकानों में लगे ब्लेजर का दाम 500 से 1500 तक है। इसके अलावा स्वेटर और शॉल आपको अलग-अलग दाम में मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: Woolen Kurtis: 500 रुपये से कम में घर बैठे खरीदें ये कुर्ती, सर्दियों में दिखेंगी सबसे खूबसूरत

कब खुलते हैं दुकान

market in delhi for winter clothes

मेट्रो स्टेशन में लगे इन मार्केट्स के दुकान सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है। जब कभी भी आपको इन मेट्रो स्टेशन से गुजरने का मौका मिले तो आप इन मार्केट्स को एक्सप्लोर करें और अपने लिए सस्ते एवं किफायती दामों में गर्म कपड़े खरीदें।

इसे भी पढ़ें: Woolen Kurtis: 500 रुपये से कम में घर बैठे खरीदें ये कुर्ती, सर्दियों में दिखेंगी सबसे खूबसूरत

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP