Woolen Kurti Under 500: सर्दियों के साथ ही कपड़ों की टेंशन शुरू हो जाती है। 2-3 लेयर पहनने से अच्छा है कि आप एक अच्छा और खूबसूरत वूलन कपड़ा खरीदें। घर से बाहर जाना हो या घर पर पहननी हो, आप वूलन कुर्ती (Woolen Kurti) भी अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकती हैं। इस आर्टिकल में देखें मात्र 500 (Woolen Kurti in 500) रुपये के अंदर मिल रही वूलन कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन।
इस वी-नेक कुर्ती के खूबसूरत डिजाइन को आप Amazon से 499 रुपये में ग्रे, मैरून और पीले रंग में खरीद सकते हैं। घर के साथ-साथ आप बाहर जाने के लिए भी इस कुर्ती को पजामी, सलवार और जींस के साथ ट्राई कर सकती हैं। इस कुर्ती के गले में कढ़ाई हुई है, जो आपकी लुक को खास बनाएंगी। इस कुर्ती के साथ इयररिंग्स और मफ्लर कैरी कर आप खूबसूरत लुक ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः सर्दियों की जरूरत की चीजें खरीदने के लिए इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर
ना सिर्फ यह कुर्ती, बल्कि इसका रंग भी काफी खूबसूरत है। हर तरह की महिला की कुर्ती को पहन सकती हैं। ऐसे सूटों के साथ चिकनकारी और फुलकारी दुपट्टा काफी खूबसूरत लगता है। खास बात यह है कि Meesho पर यह कुर्ती सिर्फ 394 रुपये की मिल रही है।
आप घर पर पहनने के लिए इस कढ़ाई वाली कुर्ती को खरीद सकती हैं। इस कुर्ती का रंग डार्क है, जिस वजह से वो बार-बार गंदी नहीं होगी। इस कुर्ती से काथ रेड, ब्लैक और व्हाइट जैसी कई रंगो की पजामी मैच हो जाएगी। हर हाइट की महिलाएं पर यह कुर्ती अच्छी लगती है। Amazon पर 499 रुपये में मिल रही इस कुर्ती को ऑफिस में पहन कर जाया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
बहुत सी महिलाएं वेस्टर्न कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। उनके लिए यह कुर्ती बेस्ट है, जो दिखने में ड्रेस की तरह लगती है। इस तरह की कुर्ती को आप पजामी के साथ पहनेंगे तो सूट का लुक आएगा और बिना पजामी पहनेंगे तो वेस्टर्न लुक आएगा। Meesho पर यह कुर्ती 277 रुपये की मिल रही है।
इसे भी पढ़ेंः Kurti Designs: सर्दियों में जींस के साथ वियर करें ये कुर्ती रहेंगी कंफर्टेबल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Amazon, Myntra, Libas
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।