यह कहा जा सकता है कि नोएडा एक हैप्निंग जगह है। यहां के क्लब्स और ऑफिस देखने लायक होते हैं। इसी तरह नोएडा मार्केट के लिए भी बेहद फेमस है। भले ही वह अट्टा हो या ब्रह्मपुत्र मार्केट, यहां ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहता है। क्या आपने नोएडा की इंदिरा मार्केट के बारे में सुना है? यह जगह शॉपिंग के लिए एकदम शानदार है। अगर आप नोएडा में रहती हैं तो आपको एक बार इस मार्केट से खरीदारी जरूर करनी चाहिए।
मार्केट के एंट्री पर आपको कुछ फल वाले नजर आएंगे। जैसे ही आप थोड़ा आगे बढ़ेंगी आप मेन शॉपिंग एरिया में पहुंच जाएंगी। इसके बाद आपको चारों तरफ सारा सामान ही सामान दिखेगा। क्या आप जानना चाहती हैं कि इंदिरा मार्केट में कौन-कौन सी चीजें मिलती हैं? अगर हां तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।
सूट और लहंगे को सुंदर बनाने के लिए लेस और लटकन की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। अगर आपको सिंपल से सिंपल ट्रेडिशनल आउटफिट को खूबसूरत बनाना है तो आपके पास लेस जरूर होनी चाहिए। अगर आप भीड़ ज्यादा होने के कारण चांदनी चौक नहीं जा पा रही हैं तो इंदिरा मार्केट जाएं। यहां अंसारी नाम से एक फेमस दुकान है, जहां आपको फैंसी गोटा, बटन, लेस और ट्रिम आसानी से मिल जाएंगे।
सर्दियों का सीजन आ गया है, ऐसे में जमकर शादियां होंगी। अगर आप भी शादी के लिए एथनिक आउटफिट खरीदने की सोच रही हैं तो आपको यह मार्केट घूमना चाहिए। इस मार्केट में आपको सूट, कुर्ता, शरारा सब मिल जाएगा। कुर्ते का दाम 499 से शुरू है। इसलिए आप यहां से बजट फ्रेंडली शॉपिंग कर सकती हैं। रेडीमेड ब्लाउज,साड़ी और गाउन यहां सब कुछ मिलता है। आप शॉप में जाकर अपना रेट बता सकती हैं। फिर वह उसी हिसाब से आपको कपड़े दिखाएंगे। (आर्य समाज मार्केट क्यों है खास)
इसे भी पढ़ें:सस्ती शॉपिंग करने के लिए कानपुर की लाल बंगला मार्केट को करें एक्सप्लोर
ज्यादातर मार्केट किसी न किसी दिन बंद रहती है। इंदिरा मार्केट बुधवार के दिन नहीं लगती है। इसलिए इस हिसाब से ही खरीदारी की तैयारी करें। यह मार्केट 10 बजे लगनी शुरू होती हैं। इसलिए आप आराम से 12 बजे तक मार्केट जा सकती हैं। (आचार्य निकेतन मार्केट के बारे में जानें)
इसे भी पढ़ें:जानें दिल्ली की खान मार्केट क्यों है फेमस?
यह विडियो भी देखें
इस मार्केट से खरीदें यह सामान
इंदिरा मार्केट नोएडा सेक्टर 27 में स्थित है। इसके लिए आपको नोएडा सेक्टर 18 के लिए टोकन लेना होगा। इसके बाद रिक्शे से आप इस मार्केट तक आसानी से पहुंच जाएंगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।