herzindagi
lehenga under 2000 rupees kanpur

Karwa Chauth Shopping Kanpur Market: 2000 रुपये के लहंगे और 500 रुपये की  साड़ी से लेकर 250 रुपये के  फुटवियर और ज्वेलरी तक, कानपुर की सीसामऊ मार्केट से करें करवा चौथ की सस्ती शॉपिंग

करवा चौथ 2025 की सस्ती शॉपिंग के लिए कानपुर की सीसामऊ मार्केट बेस्ट है। यहां 2000 रुपये के लहंगे, 500 रुपये की साड़ी और 250 रुपये तक के फुटवियर व ज्वेलरी आसानी से मिलते हैं। जानें मार्केट के लेटेस्ट डिजाइन और शॉपिंग टिप्स।
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 23:59 IST

उत्‍तर प्रदेश का कानपुर शहर कई वजहों से काफी फेमस है, मगर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं यहां की मार्केट्स। खासतौर पर जब कोई त्‍योहार आता है, तो कानपुर की लगभग सभी मार्केट्स की रौनक बढ़ जाती है। कानपुर की ही सीसामऊ मार्केट लेडीज के सामान की शॉपिंग के लिए काफी फेमस है। करवा चौथ के त्‍योहार के लिए भी आप यहां शॉपिंग करने आ सकती हैं। यहां आपको सस्‍ते और लेटेस्‍ट डिजाइंस वाले लहंगे, साड़ी, ब्लाउज, जूते-चप्पल और ज्वेलरी सभी कुछ मिल जाएगा। तो चलिए आज हम आपको इस मार्केट के बारे में कुछ रोचक जानकारी देते हैं और बताते हैं कि आप यहां से क्‍या-क्‍या खरीद सकती हैं।

कहां है सीसामऊ मार्केट?

सीसामऊ मार्केट साउथ कानपुर में है। यह इलाका पंजाबियों से भरा हुआ है, इसलिए यहां पर आपको लेटेस्‍ट वेराइटी का सामान खूब देखने को मिल जाएगा। यहां आस-पास आपको गुमटी नंबर-5 की मार्केट और दर्शन पूर्वा की मार्केट भी मिल जाएंगी।

कैसे पहुंचे सीसामऊ मार्केट?

सीसामऊ मार्केट आने के लिए आपको बहुत सारे साधन मिल जाएंगे। अगर आप कानपुर सेंट्रल की तरफ से यहां आ रही हैं, तो आप ऑटो या टेंपो ले सकती हैं। मात्र 50 से 100 रुपये के किराए में आप यहां तक पहुंच जाएंगी। वहीं आप यदि गोविंद नगर इलाके से यहां आ रही हैं, तो यह मार्केट केवल 3 किलोमीटर ही दूर है और यहां आने के लिए आप रिक्‍शा या ऑटो ले सकती हैं।

62760c31357c56000158f071_f454a3aa-b063-4da5-a627-21db6044afd1

कब जाएं सीसामऊ मार्केट?

सीसामऊ मार्केट सप्ताह में 6 दिन खुला रहता है और हर सोमवार को बंद रहता है। यहां आने के लिए सबसे अच्छा दिन मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार है। शनिवार और रविवार यहां बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। यह मार्केट 12 बजे तक पूरी तरह से खुल जाता है और रात 8 बजे तक आप यहां पर आराम से शॉपिंग कर सकती हैं। वैसे दोपहर 3 बजे के बाद से लेकर शाम 7 बजे तक यहां शॉपिंग करने का बेस्‍ट टाइम है।

सीसामऊ मार्केट से क्या खरीदें?

वैसे तो यहां आपको बड़े और छोटे हर तरह के शोरूम मिल जाएंगे, जहां से आप कपड़े से लेकर चप्पल-जूते तक खरीद सकती हैं। मगर यहां की कुछ शॉप्‍स ऐसी हैं, जहां आप लहंगा,साड़ी, सलवार सूट और अन्‍य वेराइटी के कपड़ों को खरीदते वक्त थोड़ी बहुत बार्गेनिंग भी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप यहां पर किराए पर ड्रेसेस भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा आपको सस्‍ती और महंगी हर तरह की ज्वेलरी यहां मिल जाएगी। इस मार्केट में स्ट्रीट शॉप्स भी हैं, जहां दुकानों से भी सस्‍ता सामान मिलता है।

62760c31357c56000158f071_240c9486-734e-4300-9ed9-97ed2f7b0dae

इतना ही नहीं, करवा चौथ के लिए बैंगल सेट, ज्वेलरी सेट, साड़ी, लहंगे या इंडो वेस्टर्न ड्रेस खरीदनी है, तो आपको कई दुकानों में स्पेशल डिस्काउंट तक मिल जाएगा। यहां आप 2000 से 5000 रुपये के बीच में बहुत अच्‍छा लहंगा खरीद सकती हैं, वहीं साड़ी भी आपको 500 रुपये से 1000 रुपये तक में मिल जाएगी।

तो फिर देर किस बात की, अभी तक करवा चौथ की शॉपिंग नहीं की है, तो एक बार सीसामऊ मार्केट आपको जरूर आना चाहिए। यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।