अपनों को खुश करना हम सभी को अच्छा लगता है। इसके लिए हम कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स तक से लेकर मार्केट से जाकर शॉपिंग कर सकते हैं। वहीं बात खास मौकों की बात करें तो बकरीद आने वाली है और इस मौके पर हम अपनी अम्मी-अब्बू से लेकर करीबी जनों के लिए कई तोहफे खरीद सकते हैं।
बकरीद के मौके पर आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन, जिन्हें आप 500 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक में खरीद सकती हैं। तो आइये देखते हैं कौन-से हैं वो प्रोडक्ट्स-
परफ्यूम करें गिफ्ट
तोहफे के रूप में देने के लिए आप इस तरह से किट के रूप में परफ्यूम भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको स्ट्रोंग से लेकर वूडी, माइल्ड, फ्लोरल जैसी कई अन्य खुशबू में मिल जाएंगी। बात अगर मोदीकेयर ब्रांड की करें तो इसमें भी आपको 4 अलग-अलग तरह की खुशबू में परफ्यूम मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Product review: मनचाहे रंग और टेक्सचर की कस्टमाइज करवा सकते हैं अब लिपस्टिक, जानें कैसे?
स्किन केयर है बेस्ट
त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप अयूथ वेदा के स्किन केयर प्रोडक्ट्स की किट बनाकर खरीद सकती हैं। इसमम आप अपनी मां के लिए उनकी स्किन टाइप के हिसाब से फेस सीरम को खरीद सकती हैं। इसमें आपको नाइट क्रीम, डे क्रीम और फेस वॉश जैसी चीजें मिल जाएंगी।इसे भी पढ़ें : Product Review: चेहरे से लेकर शरीर की त्वचा का ख्याल रखेगा Earthraga के ये प्रोडक्ट्स
मेकअप प्रोडक्ट्स करें कस्टमाइज
वैसे तो मेकअप में आपको अनगिनत ऑप्शन गिफ्ट करने के लिए मिल जाएंगे, लेकिन आप चाहे तो कलर बार की आईशैडो पैलेट गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें आपको 3 अलग-अलग शेड और कलर ऑप्शन की पैलेट मिल जाएंगी। इसके अलावा आप मां को टिंज ब्रांड की कस्टमाइज्ड लिपस्टिक का सेट बनाकर भी तोहफे के रूप में दे सकती हैं।
अगर आपको ये गिफ्टिंग आइडियाज पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों