Affordable Shopping: 1000 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे लहंगे के ये खास डिजाइंस, फेस्टिव सीजन के लिए खरीदें

Lehenga Designs Under 1000: लहंगे को स्टाइल करने के लिए आपको बॉडी टाइप के साथ-साथ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।

lehenga designs under  rupees

लहंगे को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं। वहीं इनके डिजाइंस भी आपको काफी आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इनके दाम बेहद ज्यादा होने के कारण कई बार हम अपना मन मार लेते हैं। वहीं अगर आपको कम दाम में बढ़िया क्वालिटी के लहंगे मिल जाएं तो आप अपे काफी पैसे बचा सकती हैं।

त्यौहार भी एक के बाद एक शुरू होने वाले हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं लहंगे के कुछ ऐसे स्टाइलिश डिजाइंस जो आपको मात्र 1000 रुपये से भी कम में आसानी से मिल जाएंगे, जिससे आप बचा सकती हैं अपनी मेहनत की कमाई।

सीक्वेन लहंगा डिजाइनblack sequin lehenga

नाइट पार्टी जैसे कॉकटेल लुक के लिए लहंगा पहनना चाहती हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लुक को खास बनाने में सहायता करेगा। इस तरीके का सीक्वेन वर्क डिजाइन आपको लगभग 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

फ्रिल डिजाइन लहंगा

frill lehenga

मॉडर्न लुक वाले लहंगे को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह का फ्रिल वाले डिजाइन का लहंगा आपके लुक में चार चांद लगाने में सहायता करेगा। इस तरह का लहंगा आपको लगभग 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इसके लिए आप नेट के फैब्रिक से बने लहंगे को चुनें।

चोली स्टाइल लहंगा

lehenga choli design

इस फेस्टिव सीजन अगर डिफरेंट लुक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का प्लेन और मिनिमल डिजाइन के लहंगा-चोली को अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह का लहंगा आपको मार्केट में लगभग 600 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :Anarkali Kurti: मात्र 400 रुपये से कम में खरीदें ये अनारकली कुर्ती, नहीं लगेंगी अप्सरा से कम

गोल्डन कलर लहंगा

golden lehenga

अगर आप हैवी लुक वाले लहंगे को खरीदने का सोच रही हैं तो इस तरीके का गोल्डन कलर वाला यह लहंगा आपके लुक को खास बनाने में मदद करेगा। इस तरह का डिजाइन आपको ऑनलाइन लगभग 999 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

अगर आपको 1000 रुपये से भी कम में मिलने वाले लहंगे के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP