Wedding Fashion: कॉकटेल पार्टी नाइट के लिए ये ट्रेंडी कलर्स आपको देंगे स्टेटमेंट लुक

किसी भी लुक को खास बनाने के लिए उसकी स्टाइलिंग आपको बॉडी के शेप के अनुसार ही करनी चाहिए। स्टाइलिंग के लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक से इंस्पायर हो सकते हैं।

trendy colours for cocktail party night in hindi

Cocktail Party Outfit Ideas: शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इससे जुड़े हर फंक्शन को खास बनाने के लिए हम आए दिन अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज करवाते हैं। वहीं बात जब कॉकटेल फंक्शन की आती है तो कई बार हम बेहद कंफ्यूज हो जाते हैं कि इस पार्टी नाइट के लिए हम किस तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट को पहन सकते हैं।

बता दें कि इस दिन के लिए आप अगर हटकर नाजे आना चाहती हैं तो इंडो-वेस्टर्न या गाउन को ट्राई कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं वो कलर्स जिन्हें आप कॉकटेल पार्टी नाइट के लिए ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं।

रॉयल ब्लू कलर (Styling Tips For Cocktail Night)

Styling Tips For Cocktail Night

रॉयल ब्लू कलर कलर देखने में काफी डार्क कलर है। इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :दिल्ली में Couture Week के दौरान कियारा अडवाणी बनी शो स्टॉपर, देखें खूबसूरत तस्वीरें

हॉट पिंक कलर (Cocktail Party Outfit)

How To Style Your Look

ट्रेल स्कर्ट को डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किया गया है। आजकल ये कलर काफी ट्रेंड में नजर आ रहा है। वहीं इस तरह के कलर के साथ आप पर्ल या डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :शादी के सीजन में ये होंगे हॉटेस्ट ब्राइडल ट्रेंड्स

सिल्वर कलर (How To Style Your Look)

Cocktail Party Outfit

बोल्ड और स्टाइलिश लुक को कैरी करना करती हैं तो इस तरह का सिल्वर कलर हैवी वर्क आउटफिट आपके लुक को बेहद खास बनाने में सहायता करेगा। इस खूबसूरत लुक को डिजाइनर डॉली जे द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

अगर आपको कॉकटेल पार्टी नाइट के लिए ऑउटफिट के ये ट्रेंडी कलर्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP