इन दिनों ऑक्सीडाइज ज्वेलरी का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसका विंटेज लुक और खूबसूरत डिजायन लोगों को खूब अट्रैक्ट कर रहा है। खासतौर पर इसकी बोहेमियन और ट्रेडिशनल स्टाइल आजकल फैशन लवर्स की पहली पसंद बन गई है। अगर आप भी फैशन के नए ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं और अपने वॉर्डरोब में कुछ यूनिक स्टाइल जोड़ना चाहते हैं, तो अपनी ज्वेलरी कलेक्शन में ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को जरूर शामिल करें। इसका गहरा, मैट फिनिश आपको किसी भी खास मौके पर एक परफेक्ट लुक दे सकता है।लेकिन, ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आप सही ज्वेलरी चुन सकें।
मटेरियल क्वालिटी (Material Quality)
ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय सबसे पहले उसकी मटेरियल क्वालिटी चेक करें। ये ज्वेलरी आमतौर पर चांदी (Silver), तांबा (Copper), पीतल (Brass) या मिश्र धातुओं (Alloys) से बनती है, जिन्हें बाद में खास प्रोसेस से डार्क फिनिश दिया जाता है।
स्टर्लिंग सिल्वर (Sterling Silver) से बनी ऑक्सीडाइज ज्वेलरी सबसे अच्छी मानी जाती है। यह टिकाऊ होती है, रोजाना पहनने पर भी जल्दी खराब नहीं होती और इसका रंग लंबे समय तक बना रहता है। 925 स्टाम्प वाली ज्वेलरी प्योर स्टर्लिंग सिल्वर की पहचान होती है।
दूसरी ओर, तांबा और पीतल से बनी ज्वेलरी थोड़ी सस्ती होती है, लेकिन इनमें टिकाऊपन थोड़ा कम होता है। तांबा समय के साथ हरा पड़ सकता है। इसलिए अगर आप लंबे समय तक टिकाऊ ज्वेलरी चाहते हैं, तो स्टर्लिंग सिल्वर को प्रिफरेंस दें।
इसे भी पढ़ें- इन ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी डिजाइन को शॉर्ट ड्रेस के साथ करें स्टाइल
शिल्पकला और डिजायन(Craftsmanship and Design)
आमतौर पर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी में डिटेलिंग पैटर्न और डिजायन होती है, जैसे- फूलों की डिजायन, ज्यामितीय आकृति आदि। खरीदते समय ध्यान दें कि ज्वेलरी डिजायन साफ और symmetrical है या नहीं। अच्छे से बनी ज्वेलरी न केवल दिखने में खूबसूरत होती है, बल्कि पहनने में भी आरामदायक लगती है।
अगर आपको क्लासिक लुक चाहिए, तो ट्रेडिशनल डिजाइन वाली ज्वेलरी चुनें, जैसे मंदिर डिजायन के झुमके आदि। अगर आप मॉडर्न स्टाइल पसंद करते हैं तो मिनिमलिस्ट या एब्सट्रैक्ट डिजायन वाली ज्वेलरी बेहतर रहेगी। क्राफ्ट्समैनशिप की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, ताकि ज्वेलरी जल्दी टूटे नहीं और पहनते समय परेशानी न हो।
सेंसिटिव स्किन और एलर्जी(Skin Sensitivity and Allergies)
कई बार ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनने के बाद कुछ लोगों की स्किन पर चकत्ते, खुजली और जलन जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। ऐसे में आपको मिश्र धातु वाली ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को पहनने से बचना चाहिए। आपको निकेल फ्री ज्वेलरी पहननी चाहिए। वहीं, कुछ लोगों को तांबे या पीतल से भी एलर्जी हो सकती है। इसलिए, स्टर्लिंग सिल्वर वाली ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनना सेफ साइड होता है।
इसे भी पढ़ें- ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को इन 3 कलर्स के साथ कर सकती हैं स्टाइल, जानें लुक कैसे करें क्रिएट
कीमत और वैल्यू(Price and Value)
ऑक्सीडाइज ज्वेलरी की कीमत उसके मटेरियल और डिजायन पर निर्भर करती है।अगर ज्वेलरी स्टर्लिंग सिल्वर से बनी है, तो आपको महंगी पड़ेगी। अगर आप बजट फ्रेंडली ऑक्सीडाइज ज्वेलरी चुन रही हैं, तो आपको पीतल या मिश्र धातु से बनी ज्वेलरी आराम से मिल सकती है। हालांकि, स्टर्लिंग सिल्वर वाली ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को आप रोजाना पहन सकते हैं, लेकिन पीतल या तांबा मिक्स धातु से बनी ज्वेलरी को आप खास मौकों पर ही पहन सकते हैं।
साइज और फिट(Size and Fit)
ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय आपको साइज और फिटिंग का ध्यान रखना जरूरी होता है। चूड़ियां या कंगन खरीदने से पहले अपनी कलाई का सही साइज चेक करना जरूरी है। वहीं, ऑक्सीडाइज अगूंठी खरीद रही हैं, तो आपको सही अंगूठी का साइज का पता होना चाहिए। हमेशा ऐसी ज्वेलरी खरीदनी चाहिए, जो आपको पहनने में आरामदायक लगे और बहुत ज्यादा टाइट या ढीली न हो।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों