इन ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी डिजाइन को शॉर्ट ड्रेस के साथ करें स्टाइल

अगर आपको ड्रेस पहनना पसंद है और उस लुक को आप अलग तरीके से क्रिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए इन चीजों को ट्राई करें।

oxidised jewellery with short dress for party

शॉर्ट ड्रेस पहनना ज्यादातर लड़कियों को पसंद होता है। कई सारी ऐसी होती हैं जो इन्हें पार्टी या फिर किसी बड़े इवेंट पर स्टाइल करती हैं। लेकिन अगर आप इसे पुराने तरीके से स्टाइल करके थक गई हैं तो इसके साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को एड कर सकती हैं। इससे आपके लुक में कुछ अलग लगेगा, साथ ही आपको भी कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा। इसके लिए आपको कई सारे ऑप्शन मार्केट और ऑनलाइन मिल जाएंगे। जिन्हें खरीदकर आप अपने ड्रेस ले मैच करें और स्टाइल करें।

शॉर्ट ड्रेस के साथ पहनें ये ज्वेलरी सेट

oxidized jewellery for short dress

अगर आपको ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनना पसंद है तो इसके लिए आप इस पूरे सेट को स्टाइल कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल है लेकिन शॉर्ट ड्रेस के साथ बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप शॉर्ट मैक्सी ड्रेस, बॉडीकॉन ड्रेस और स्लिट ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको नेकलेस, नोज पिन, इयररिंग्स और कंगन मिल जाएगा। इस पूरे सेट को आप खरीदें और पार्टी के लिए ड्रेस के साथ स्टाइल करें। आप इस तरीके की ज्वेलरी को ऑनलाइन खरीद सकती हैं और स्टाइल करके अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

शॉर्ट ड्रेस के साथ पहनें डॉप इयररिंग्स

Drop earring for short dress

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें नेकलेस पहनने का शौक नहीं होता है ऐसे में आप डॉप इयररिंग्स (डॉप इयररिंग्स स्टाइलिंग टिप्स) को ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि ये ड्रेस के साथ मैच हो सके। क्योंकि बिना मैच किए पहनकर आप अपने लुक को खराब कर सकती हैं। आप इसके लिए एंटीक डिजाइन या फिर सिंपल वर्क वाले इयररिंग्स ले सकती हैं। ये दिखने में काफी क्लासी लगते हैं और पहनने के बाद उतने ही स्टाइलिश लगते हैं। इस तरीके के इयररिंग्स को आप मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं। ये आपको 100 रुपये से लेकर 250 रुपये में अच्छे मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: नेकलेस के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपको देंगे स्टेटमेंट लुक

शॉर्ट ड्रेस के साथ पहनें चेन नेकलेस

Chain necklace for short dress

अगर आप डीप नेकलाइन वाली शॉर्ट ड्रेस स्टाइल कर रही हैं तो इसके लिए आप चेन नेकलेस (नेकपीस स्टाइलिंग टिप्स) को स्टाइल कर सकतीहैं। इस तरीके के नेकलेस में आपको अलग-अलग तरीके के डिजाइन मिल जाएंगे। लाइट वेट ज्वेलरी और हैवी वेट ज्वेलरी उसे आपको अपने ड्रेस के हिसाब से स्टाइल करना होगा। इस तरीके के चेन नेकलेस मार्केट में 200 से 300 की रेंज में लेटेस्ट डिजाइन के साथ मिल जाएंगे।

शॉर्ट ड्रेस के साथ पहनें रिंग

Ring style with short dress

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें गले से ज्यादा हाथों में रिंग पहनना पसंद होता है। अगर आपको भी अपने हाथों को खूबसूरत दिखाना पसंद है तो इसके लिए आप इन रिंग डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको हर एक तरीके के रिंग डिजाइन मिल जाएंगे। फ्लावर, क्राउन और स्टोन स्टाइल रिंग मिल जाएगी। इसे आप शॉर्ट ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सिंपल ऑउटफिट से बोर हो गई हैं तो इस फ्यूजन वियर को करें ट्राई, दिखेंगी लाजवाब

इस तरीके से आप शॉर्ट ड्रेस के साथ ज्वेलरी स्टाइल करके लुक को परफेक्ट बना सकती हैं और पार्टी में स्टाइलिश लग सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP