herzindagi
bengali thali menu

बंगाली खाने के फैन हुए यूएस एंबेसडर, जानें क्या-क्या था उनकी थाली में खास

भारतीय भोजन की बात ही कुछ और है, देश-विदेश के लोग यहां के खाने और स्वाद के दीवाने हैं। हाल ही में यूएस एंबेसडर एरिक गार्सेटी ने बंगाली फूड का स्वाद लिया है। आइए जानते हैं उनकी थाली में क्या खास था?
Editorial
Updated:- 2023-07-21, 19:28 IST

भारतीय भोजन का स्वाद अब दुनिया भर के टूरिस्ट के अलावा बड़े-बड़े देशों के राजनेता भी लेने लगे हैं। वे यहां के भोजन के डिफरेंट वैरायटी और टेस्ट के फैन हो गए हैं। जब कभी भी विदेशी नेता देश में आते हैं, तो वे यहां के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद जरूर चखते हैं। हाल ही में जापान और अमेरिका समेत दूसरे देशों के राजनेताओं का आगमन भारत में हुआ है और उन्होंने वाराणसी थाली से लेकर हैदराबादी बिरयानी तक कई तरह के भोजन का स्वाद चखा है। साथ ही, उन्होंने भारतीय भोजन के स्वाद की सराहना भी की है। ऐसे में आपको बता दें की हाल ही में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे दिल्ली स्थित बंगा भवन में बंगाली भोजन का स्वाद लेते दिख रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि उन्होंने किन बंगाली व्यंजनों का आनंद लिया है। 

बंगा भवन के बारे में

Banga Bhawan in Delhi

बंगा भवन एक बंगाली रेस्तरां हैं, जो दिल्ली में स्थित है। यह रेस्तरां बंगाली संस्कृति को दर्शा रहा है। यहां जाने पर आपको रवींद्रनाथ टैगोर और सत्यजीत रे की बड़ी-बड़ी तस्वीरें दिखेंगी। यह रेस्तरां फुचका, झालमुरी और माचेर झोल जैसे पारंपरिक बंगाली व्यंजनो के लिए प्रसिद्ध है। इस जगह पर आप अपनी फैमली और फ्रेंड्स के साथ जा सकते हैं और ऑथेंटिक बंगाली व्यंजनों का मजा ले सकते हैं।

अमेरिकी राजदूत की थाली में क्या खास था

bengali food speciality

एरिक गार्सेटी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी थाली में सरसों के पेस्ट में पकाई गई मछली, जिसे मछली पतुरी कहा जाता है उसका स्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। मछली पतुरी के अलावा उनकी थाली में मिष्टी दोई, रसगुल्ले, केले के फूल से बने कटलेट जिसे मोचर चॉप कहा जाता है, लूची, बसंती पुलाव, दाल-भात, बेगुन भाजा, आलू भाजा, पोटोल भाजा और दूसरे बंगाली पारंपरिक व्यंजन शामिल थीं। गार्सेटी ने आम पोरा शोरबाट का मजा लिया, जो कि आम पन्ना का बंगाली एडिशन है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: दो राज्यों की 'मीठी-सी लड़ाई' के जिम्मेदार रसगुल्ले की बड़ी दिलचस्प है कहानी

bengali food restaurant in delhi

एरिक गार्सेटी ने ट्विटरपर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "दिल्ली के बंग भवन में नोमोस्कर", महान माचेर पतुरी से लेकर मिठास से भरपूर मिष्टी दोई और रसगुल्ला तक, आज मैंने कोलकाता के स्वादिष्ट पकवाने के स्वाद का अनुभव किया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इंडियन फूड कल्चर मुझे आश्चर्यचकित करना कभी नहीं भूलती है, जल्द मिलते हैं, कोलकाता।

इसे भी पढ़ें: फिश खाना करते हैं पसंद, तो ट्राई करें यह स्नैक्स

 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: Freepik, Shutterstock and Twitter

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।