फूडी भी तरह तरह एक होते हैं, कोई सिर्फ डाइट वाला हेल्दी फूडी होता है, कोई रात को 2 बजे भी खा सकता है और कुछ लोग ऐसी भी हैं जो सिर्फ स्ट्रीट फ़ूड के लिए फूडी हैं। जी हाँ, स्ट्रीट फ़ूड के लिए फूडी बनने वाली ये अभिनेत्री हैं शो ‘इश्क़बाज़’ में नज़र आ रहीं श्रेणु पारीख।
हमसे बातचीत के दौरान उन्होंने हमें बताया कि वो बिलकुल फूडी नहीं है। ऐसा नहीं है कि मुझे क्रेविंग्स होती हैं और मैं कभी भी खाने के लिए तैयार रहती हूँ, हाँ स्ट्रीट फ़ूड की बात अलग है। श्रेणु ने हमसे अपने फेवरेट ब्रेकफास्ट और फेवरेट पंजाबी डिश के बारे में भी बात की। आइये जानते हैं-
Read more: करीना कपूर की तरह हैं हेल्थ कॉन्शियस तो खाएं गुजराती खांडवी
श्रेणु ने हमसे कहा कि क्यूंकि मैं फूडी नहीं हूँ इसलिए लंच और डिनर में कुछ भी खा लेती हूँ। दाल चावल, चायनीज़, खिचड़ी, रोटी सब्जी मैं बिना किसी नखरे के खा लेती हूँ। लेकिन, ब्रेकफास्ट मुझे बहुत टेस्टी चाहिए होता है। मैं एग्स खाना बहुत पसंद करती हूँ इसलिए मेरे ब्रेकफास्ट में एक डिश अंडे से बनी होती है। मुझे मैगी खाना भी पसंद है और अंडे वाली मैगी भी मुझे बहुत अच्छी लगती है। साथ में कोई जूस या ग्रीन टी पीती हूँ। मुझे लगता है दिन का पहला Meal अच्छा होना चाहिए, उसके बाद तो आप थकते चले जाते हो और दिन ख़त्म हो जाता है।
श्रेणु ने आगे कहा कि हमारे सेट्स पर रोज़ शाम को कुछ ना कुछ स्ट्रीट फ़ूड आता है। यही मेरा नाश्ता होता है। मुझे कभी फ़ूड के लिए क्रेविंग नहीं होती मगर स्ट्रीट फ़ूड एक लिए मेरे पेट में हमेशा जगह होती है, जैसे लोग मिठाई के लिए जगह रखते हैं, ठीक वैसे ही! मैं पानी पूरी, सेव पूरी और वड़ापाव को कभी ना नहीं कहती। पानी पूरी के कॉम्पीटिशन में भी मैं हमेशा जीतती हूँ।
यह विडियो भी देखें
श्रेणु ने कहा कि मुझे नॉर्मली घर का खाना ही पसंद है। स्ट्रीट फ़ूड को तो मैं सिर्फ नाश्ता समझ कर ही खाती हूँ। कहीं बाहर डिनर या लंच पर जाती हूँ तो पंज्बी डिश ही मंगाती हूँ। पंजाबी स्टाइल के छोले मुझे बहुत पसंद है। राजमा चावल भी मैं बहुत खाती हूँ। बहुत सारे वेजिटेबल्स वाली सिन्धी कढ़ी भी मैं बहुत शौक से खाती हूँ। इसके साथ तो मुझे चावल, रोटी... कुछ भी नहीं चाहिए होता, यह मुझे इतनी पसंद है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।