यार....रात के 1 बज रहा है और मुझे भूख लग रही है...हां यार..भूख तो मुझे भी लग रही है... देखना जरा फ्रिज में कुछ खाने को पड़ा है...नहीं हैं यार...फ्रिज में कुछ खाने को नहीं है.. सुबह तक इंतजार करना पड़ेगा...नहीं मैं नहीं कर सकती...मुझे बहुत तेज भूख लग रही है।
अच्छा चलो बाहर से ऑर्डर कर लेते हैं....लेकिन इस वक्त सारे रेस्टोरेंट बंद हैं और अगर कोई खुला भी है, तो कोई डिलीवरी लेकर नहीं आ रहा है। अगर आप भी रात में अपने पार्टनर के साथ कुछ इस तरह की गुफ्तुगू करते हैं, तो अब परेशान न हों, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे स्पॉट के बारे में बता रहे हैं जहां आपको रात के 12 बजे के बाद भी गर्म-गर्म खाना मिलेगा।
जी हां, अपने अपने पार्टनर के साथ दिल्ली की सड़कों पर घूमते हुए, खाते-पीते....... लम्हों को यादगार बना सकते हैं। तो देर किस बात की आइए.... दिल्ली की इन जगहों के बारे में-
जैन चावल वाले, कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस को दिल्ली की जान कहा जाता है..यहां सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी लोगों की भीड़ रहती है। जी हां, यहां पर मौजूद जैन चावल वाले का स्टॉल देर रात तक खुला रहता है। आप यहां 12 बजे के बाद भी आ सकते हैं, लेकिन डेढ़ बजे से पहले ही बंद हो जाता है। बता दें कि यहां पर आपको चावल से तैयार व्यंजन मिलेंगे।
इसे जरूर पढ़ें-अपने शहर को भूल जाएंगे इन जगहों पर मोमोज खाने के बाद
आप इन वैरायटी में से कुछ भी ट्राई कर सकते हैं। अगर आपको हल्का खाना है, तो पनीर ब्रेड पकोड़े की सब्जी ट्राई कर सकते हैं। राजमा चावल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। चटपटा टिक्का चाप, अमृतसरी पनीर कुलचा प्लेटर या कढ़ी चावल को भी टेस्ट किया जाता है।
अल-जवाहर, जामा मस्जिद
क्या रात को 12 बजे के बाद.....कुछ चटपटा या नॉनवेज खाने का मन हो रहा है? तो अब अपनी इच्छा को दबाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको पुरानी दिल्ली की ऐसी फेमस जगहके बारे में बताएंगे, जो रात 12 बजे के बाद भी खुली रहती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अल जवाहर फूड प्वाइंट की।
यहां आपको नॉनवेज का हर आइटम जैसे- चिकन तंदूरी, चिकन फ्राई, चिकन कोरमा...मटन, शामी कबाब, बिरयानी आदि जैसे लजीज व्यंजन मिलेंगे। इन व्यंजनों को आप अपने बजट और पसंद के अनुसार खा सकते हैं। पर रात में ज्यादा तला-भुना खाने से बचें।
पटेल चेस्ट, नॉर्थ कैंपस डीयू
यदि आप नॉर्थ कैंपस डीयू के छात्र रहे हैं, तो आप अपने दोस्तों के साथ रात में बन बटर और चाय का पीने के लिए पटेल चेस्ट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। बता दें कि मौरिस नगर पुलिस स्टेशन के बगल में स्थित, यह स्टॉल चौबीस घंटे स्टूडेंट के लिए खुला रहता है, जहां आपको सुबह 5 बजे तक स्वादिष्ट आमलेट भी मिल जाएगा।
अगर आप मैगी खाना चाहते हैं, तो वो भी हाजिर है....बस आपको थोड़ा जल्दी आना होगा। इसके अलावा, आपको यहां ब्रेड पकौड़ा भी मिल जाएगा, जिसका लुत्फ गरमा-गरम चाय के साथ उठाया जा सकता है।
पराठे एम्स मेट्रो स्टेशन
अगर आप 12 बजे के बाद एम्स की तरफ आए हैं, तो मेट्रो स्टेशन के पास स्थित पराठा वाला के यहां पेट भरकर खाना खा सकते हैं। इस फूड स्टॉल पर न सिर्फ दूर-दूर से लोग आते हैं, बल्कि एम्स में भर्ती लोग भी खाना लेने के लिए आते हैं। (परफेक्ट दाल का पराठा तो फॉलो करें ये सिंपल टिप्स)
यह स्टॉल आपको एम्स के मेट्रो स्टेशन के 3 नंबर गेट पर मिलेगा, जहां सिर्फ 80 रुपए में आपको दो पराठे मिल जाएंगे और अगर चाय पीना चाहते हैं, तो वो भी ऑप्शन हैं। वहीं, अगर आप चाहें तो पराठे के साथ अचार या फिर सब्जी भी ले सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Mere Sheher Ka Jalwa: लखनऊ में हैं जनाब तो इन Iconic फूड जॉइंट्स को न करें नजरअंदाज!
इन जगहों पर आप रात में गरमा-गरम पराठे का लुत्फ उठा सकते हैं। जब आपको भूख लगती है, आप किस जगह पर जाते हैं हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- (@Shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों