लोकल फूड्स के लिए जामनगर के इन फेमस रेस्तरां को जरूर करें एक्सप्लोर

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले अनंत अंबानी की शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में शुरू हो चुकी है। ऐसे में आप भी यदि जामनगर जाएं, तो इन फूड प्लेस पर जरूर जाएं।

 
top street food places in jamnagar

ऑयल और ब्रास सिटी के नाम से मशहूर गुजरात का जामनगर आजकल काफी चर्चे में है। यहां रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे साहबजादे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुकी है। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पारंपरिक होने के साथ-साथ भव्य भी होने वाला है। बता दें कि जामनगर राजशाही काल का ऐतिहासिक शहर है, यहां पर खाने से लेकर टूरिज्म तक, कई खास चीजें हैं। देश-विदेश से लोग यहां रोजगार और घूमने फिरने के सिलसिले में आते-जाते रहते हैं। ऐसे में यदि आप भी हाल फिलहाल में रामनगर जाने का सोच रहे हैं, तो यहां के इन रेस्तरां और भोजनालय पर जरूर जाएं।

मालधारी रेस्तरां (Maldhari Restaurant 4.2)

restaurants for local food in jamnagar

खोडियार कॉलोनी, जामनगर में स्थित मालधारी रेस्तरां स्नैक्स और फास्ट फूड के लिए बहुत सही जगह है। यहां आपको गुजराती खाने के अलावा चाइनीज, साउथ इंडियन और नॉर्थ इंडियन फूड खाने को मिलेगा। जोमैटो ने इस रेस्तरां के खाने और सर्विस को 4.2 रेट किया है।

होटल आराम (Hotel Aram 4.2)

होटल आराम जामनगर के पटेल कॉलोनी में है, जहां आपको गुजराती और चाइनीज समेत नॉर्थ इंडियन फूड का स्वाद चखने को मिलेगा। छोले भटूरे से लेकर पंजाबी कॉम्बो फूड तक यहां आपको खाने की कई वैरायटी मिलेगी। जोमैटो रेटिंग की बात करें, तो यहां के खाने को 4.2 रेटिंग मिली है।

इसे भी पढ़ें: अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फूड में आएगा इंदौरी स्वाद, 65 शेफ मिलकर बनाएंगे 2500 तरह के व्यंजन

विविध रेस्तरां (Vividh Restaurant 4.0)

famous street food in jamnagar

इस रेस्तरां में चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, नॉर्थ इंडियन, फास्ट फूड और साउथ इंडियन की अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। यह रेस्तरां जामनगर के डिफेंस कॉलोनी में स्थित है। जोमैटो रेटिंग की बात करें तो इस रेस्तरां को 4.0 रेटिंग मिली है।

दिल्ली स्पेशल छोले भटूरे (Delhi Special Chhole Bhature 4.1)

दिल्ली स्पेशल छोले भटूरे के नाम से मशहूर यह फूड प्लेस जामनगर के पटेल कॉलोनी में स्थित है। यहां आपको छोले भटूरे की कई अलग-अलग वैरायटी का स्वाद चखने को मिलेगा। यहां के छोले भटूरे और दूसरे स्ट्रीट फूड को जोमैटो ने 4.1 रेट किया है।

किचन एज इटरी (Kitchen Age Eatery 3.9)

jamnagar famous food places

किचन एज भोजनालय भी जामनगर के पटेल कॉलोनी में स्थित है, जहां कि साउथ इंडियन, गुजराती, पिज्जा, चाइनीज और स्ट्रीट फूड काफी फेमस है। जोमैटो ने यहां के खाने को 3.9 रेट किया है। यहां पर आप 16 तरह कॉम्बो और 5 तरह की थाली का स्वाद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Jamnagar Travel: गुजरात के जामनगर में इन मजेदार चीजों का लुत्फ उठाना आप भी न भूलें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP