herzindagi
karwa chauth special places

व्रत खोलना ही नहीं, प्यार जताना भी है जरूरी! करवा चौथ पर दिल्ली-NCR की इन 4 जगहों पर पत्नी को दें सरप्राइज

करवा चौथ (Karwa Chauth 2025) का पर्व 10 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा। इस दि‍न मह‍िलाएं अपने पत‍ि की लंबी उम्र के ल‍िए व्रत रखती हैं। ऐसे में पत‍ि भी उनके ल‍िए कुछ सरप्राइज प्‍लान करते हैं। अगर आप द‍िल्‍ली-NCR में रहते हैं तो यहां की कुछ खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं। इससे आपकी पत्‍नी को अच्‍छा फील भी आएगा, साथ ही इन जगहों पर चांद का दीदार भी अच्‍छे से होगा।
Editorial
Updated:- 2025-09-30, 16:35 IST

करवा चौथ का त्‍योहार नजदीक है। ये पर्व पति-पत्नी के बीच आपसी प्यार और समझ को बढ़ाने का काम करता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। वे पूरे द‍िन न तो कुछ खाती हैं और न ही पानी पीती हैं। करवा चौथ की पूजा के बाद महिलाएं चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं। करवा चौथ का व्रत कठ‍िन माना जाता है। ऐसे में पत‍ि का भी कर्तव्‍य बनता है क‍ि वो अपनी पत्‍नी के ल‍िए सरप्राइज प्‍लान करे।

अगर आप द‍िल्‍ली-एनसीआर में रहते हैं तो आप भी अपनी पत्‍नी को यहां की कुछ खास जगहों पर ले जा सकते हैं। इससे उन्‍हें अच्‍छा लगेगा। साथ ही इन जगहों पर चांद का दीदार भी अच्‍छे से होगा। आप यहां पर जायकेदार व्‍यंजनों का आनंद भी ले सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में द‍िल्‍ली की कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

इंड‍िया गेट

द‍िल्‍ली का इंडिया गेट भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शाम से यहां लोगों की भीड़ जुटने लगती है। इस समय यहां का नजारा देखने लायक होता है। करवा चौथ पर आप अपनी पत्‍नी को लेकर इंड‍िया गेट भी आ सकते हैं। यहां आपको चांद का दीदार भी होगा, साथ ही आप क्‍वाल‍िटी टाइम भी स्‍पेंड कर सकते हैं। अब तो यहां पर फूड कोर्ट भी खुल गए हैं, जहां आप कई राज्‍यों के जायकेदार व्‍यंजनों का मजा ले सकते हैं।

karwa chauth celebration at India Gate

लोटस टेंपल

साउथ दिल्ली में बना लोटस टेंपल काफी सुंदर है। यहां से चांद का दीदार भी बहुत अच्‍छे से होता है। ऐसे में आप अपनी पत्नी काे लेकर यहां जा सकते हैं। आपको बता दें क‍ि इस मंदिर में न तो कोई मूर्ति है और न ही यहां पर पूजा की जाती है। बस लोग यहां पर शांत‍ि पाने के ल‍िए आते हैं। रात में तो ये जगह और भी ज्‍यादा खूबसूरत लगती है।

इसे भी पढें: Karwa Chauth से पहले ही बुक कर लें ये टूर पैकेज, पत्नी हो जाएगी आपके प्यार में दिवानी

इस्कॉन टेंपल

द‍िल्‍ली का इस्कॉन टेंपल भी बेहद खूबसूरत है। इसे रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। जैसा क‍ि आप सभी जानते हैं क‍ि भगवान कृष्‍ण और राधा रानी को प्रेम का प्रतीक माना जाता है, तो आप इस खास मौके पर अपनी पत्‍नी को यहां भी ले जा सकते हैं। यहां दर्शन कर आशीर्वाद ले सकते हैं।

कुतुब मीनार

कुतुब मीनार द‍िल्‍ली की पहचान है। ये इमारत इंडो-इस्लामिक आर्किटेक्चर का बेहतरीन नमूना है। करवा चौथ पर घूमने के ल‍िए ये भी एक बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। कुतुब मीनार के आसपास भी कई ऐतिहासिक और भव्य इमारतें मौजूद हैं, जहां आप अपनी पत्‍नी के साथ जा सकते हैं।

इन जगहों पर म‍िलेगा जायकेदार खाना

पुरानी द‍िल्‍ली में ऐसे कई रेस्‍टोरेंट हैं जहां आप लजीज व्‍यंजनों का लुत्‍फ उठा सकते हैं।

karwa chauth celebration at Chandni Chowk

  • कृष्‍णा नगर भी चटोरों के ल‍िए फेमस हैं। यहां ऐसे कई फूड स्‍टॉल्‍स हैं जहां आप व्रत खोलने के बाद कुछ खा सकती हैं।
  • पहाड़गंज बाजार में भी व्रत खोलने के बाद आपको खाने के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। यहां जा रहे हैं तो चूर-चूर नान और छोले भटूरे का स्वाद लेना न भूलें।
  • कनॉट प्‍लेस भी बेहतरीन जगहों में से एक है। शाम के समय तो यहां पर अच्‍छी खासी भीड़ देखने को म‍िलती है। यहां आपको कैफे और रेस्‍टोरेंट म‍िल जाएंगे। आप कुछ फेमस फूड स्टॉल्स का ऑप्‍शन भी देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth की शाम पत्नी को कराएं फ्रेश महसूस, घूमने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये पार्क

अगर आप भी करवा चौथ में बाहर घूमने का मन बना रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं। इससे आपका द‍िन यादगार हो जाएगा।  

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।