खाने पीने के शौकीन तो सभी होते है, ऐसे में यदि कोई हमे ये बता दे कि इस जगह का ये चीज जरूर खाएं, तो लोग उस जगह को जरूर विजीट करते हैं। यदि आप भी खाने पीने के शौकीन हैं और आपको स्ट्रीट फूड के साथ डेजर्ट और स्वीट खाना पसंद है तो आपके लिए खुशखबरी है। हालही में टेस्ट एटलस (फूड गाइड) ने दुनिया भर के फेमस डेजर्ट प्लेस की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत के 9 फेमस स्वीट, डेजर्ट और बेकरी की लिस्ट शामिल है, जहां बेस्ट स्वीट, डेजर्ट और बेकरी प्रोडक्ट मिलते हैं।
View this post on Instagram
हैदराबाद में बिरयानी और मटन डिशेज के अलावा स्वीट्स और डेजर्ट भी मिलते हैं। हैदराबाद घूम रहे हैं, तो वहां के कराची बेकरी को जरूर एक्सप्लोर करें। कराची बेकरी में मिलने वाली फ्रूट बिस्किट काफी अलग और स्वादिष्ट होती है।
बंगाली मिठाई का असली और स्पेशल स्वाद लेने के लिए वहां के लोकल शॉप से बेहतर ऑप्शन कुछ और हो ही नहीं सकता है। आप यदि संदेश मिठाई का यूनिक और असली स्वाद चाह रहे हैं, तो कोलकाता के बी एंड आर मलीक शॉप में जरूर विजिट करें।
केक खाना तो हर किसी को पसंद होता है ऐसे में कभी पुणे जाने का मौका मिले तो वहां के कायनी बेकरी का स्पेशल मावा केक जरूर ट्राई करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आप भी बना रहे हैं अयोध्या जाने का प्लान तो वहां ये चीजें जरूर खाएं
बंगाल में तो वैसे भी बंगाली मिठाई फेमस है, ऐसे में वहां मिलने वाली रसगुल्ले को भला कैसे भुल सकते हैं। रसगुल्लाका बेस्ट स्वाद लेना चाहते हैं, तो कोलकाता के फेमस केसी दास होटल से रसगुल्ला जरूर खाएं।
बंगाली मिठाई के अलावा कोलकाता में कुछ और खाना चाह रहे हैं, तो फ्लरी से रम बॉल्स का मजा लें। कोलकाता में यह शॉप 1927 से है और अपने यूनीक टेस्ट और रेसिपी के लिए फेमस है।
आइसक्रीम के शॉप में हमें कई तरह के आइसक्रीम का स्वाद ले सकते हैं, साथ ही कसाटा और ब्राउनी आइसक्रीम के अलावा आइसक्रीम सैंडविच लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बेस्ट आइसक्रीम सैंडविच की बात करें तो आपको मुंबई के के एंड को. शॉप को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : सर्द शाम में शाही टुकड़ा खाने का है मन, तो दिल्ली की इस जगह को करें एक्सप्लोर
कुल्फी तो हम सभी को पसंद है, गर्मियों में लोग कुल्फी खाना पसंद करते हैं, ऐसे में यदि आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आपको एक बार कुरेमल कुल्फी शॉप से कुल्फी जरूर ट्राई करना चाहिए।
लखनऊ न सिर्फ चिकनकारी के लिए फेमस है, बल्कि यहां के नॉनवेज डिश और कुल्फी फालूदाभी बहुत स्वादिष्ट है। आपको यदि लखनऊ जाने का मौका मिले तो प्रकाश कुल्फी शॉप से कुल्फी फालूदा जरूर ट्राई करें।
दिल्ली न सिर्फ स्ट्रीट फूड के लिए फेमस है, बल्कि यहां औप स्वीट और डेजर्ट की भी बहुत अच्छी वैरायटी खाने को मिलेगी। आप दिल्ली में जलेबी वाला शॉप का जलेबी जरूर ट्राई करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।