Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    दिल्ली के CR Park में हैं तो इन स्वादिष्ट पकवानों का मजा लेना न भूलें

    दिल्ली का चितरंजन पार्क मिनी कोलकाता कहलाता है। नवरात्रि के नौ दिन यहां का माहौल गजब का होता है। ऐसे में अगर आप यहां है तो इन जगहों पर खाना न भूलें।  
    author-profile
    Updated at - 2022-10-03,17:52 IST
    Next
    Article
    best places to eat authentic bengali food in delhi

    अगर आप दिल्ली के चितरंजन पार्क गए हैं तो आपको बताने की जरूरत नहीं है वो जगह कैसी लगती है। ऐसा लगता है मानों की आप कोलकाता ही आ गए हैं। इस जगह को यूं ही मिनी कोलकाता नहीं कहा जाता है और यहां की काली बाड़ी भी बेहद फेमस है। यह जगह हर दिल्ली वाले के लिए एक खास अनुभव लेकर आती है। 

    अब चूंकि नवरात्रि खत्म हो चुकी है। आज अष्टमी भी बीत गई है और कल नवमी है तो ऐसे में दुर्गा पूजा के दर्शन आपने नहीं लिए हों तो जरूर ले सकते हैं। इसके साथ ही जो चीज आपको यहां बिल्कुल मिस नहीं करनी चाहिए वो यहां के फूड जॉइंट्स हैं। अगर आप मच्छी खाने के शौकीन हैं तो कोलकाता के माछेर झोल से बेहतर क्या होगा? आपको बता दें ऑथेंटिक कोलकाता पकवानों का मजा लेने के लिए यहां आपको जरूर पहुंचना चाहिए। 

    आइए आपको बताते हैं लाजवाब खाने के वो अड्डे जो आप एक्सप्लोर कर लेंगे तो आपका दिन ही बन जाएगा।

    कोलकाता बिरयानी हाउस

    kolkata biryani house cr park

    कोलकाता की बात हो और वहां की बिरयानी का जिक्र न आए, ऐसा कैसे हो सकता है? अगर आप अच्छी बिरयानी खाने के मूड में हैं तो यकीन मानिए कोलकाता बिरयानी हाउस आपके लिए एकदम परफेक्ट जगह है। ऑथेंटिक बिरयानी परोसने के लिए यह फेमस जॉइंट है। यहां एक बार अगर आपने बिरयानी खा ली तो आप बार-बार आएंगे। बिरयानी खाने के बाद मिष्टी दोई खाना एकदम जरूरी है। आप यहां चिकन बिरयानी, रोल्स, मटन बिरयानी, बंगाली बिरयानी, चिकन चाप, पनीर टिक्का रोल आदि ट्राई कर सकते हैं। 

    जगह- दुकान नंबर 49, मार्केट नंबर 1, ब्लॉक सी, चित्तरंजन पार्क

    दो के लिए:-500 रुपये

    इसे भी पढ़ें: दिल्ली के स्ट्रीट फूड से अगर वाकई वाकिफ हैं आप, तो जरूर खेलें ये क्विज

    दादू कटलेट शॉप

    dadu cutlet shop in cr park

    यह सीआर पार्क बाजार की सबसे पुरानी दुकानों में से एक है। फ्राइड खाना पसंद करने वालों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां मिलने वाले रोल, चॉप, कटलेट आदि स्थानीयों द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं। बजट के अंदर आपको कुछ बेहतरीन और लजीज खाना हो तो इस जगह पर आपको जरूर आना चाहिए। साथ ही यहां का एग डेविल चॉप मटन कटलेट और मुगलई पराठा के लिए तो यहां अच्छी खासी भीड़ लगती है। यह दुकान शाम को 5 बजे के आसपास खुलती है और 10 बजे तक इनकी कई सारी चीजें खत्म भी हो जाती हैं। 

    जगह- शॉप नंबर 39, सीएससी मार्केट नंबर 2, चितरंजन पार्क

    दो के लिए- 200 रुपये

    राजू पुचका वाला

    raju puchka cr park

    कोलकाता के पुचकों के बारे में तो आपने सुना ही होगा? अगर ऑथेंटिक स्वाद चाहिए तो फिर उसे खाना बिल्कुल भी न भूलिएगा। सीआर पार्क की कई सारी दुकानों में एक यह स्टॉल बड़ा लोकप्रिय है। आज से नहीं बल्कि दशकों से उनकी पीढ़ियां यहां स्टॉल लगाती हैं। क्रिस्पी पुचका, चने और आलू और चटपटा-तीखा पानी जब आपके मुंह में घुलता है तो मजा ही आ जाता है। इन पुचकों में स्पाइसी फिलिंग और भी स्वादिष्ट लगती है। इसके साथ ही यहां आपको बंगाल की लोकप्रिय आलू चाट के मजे लेने हो तो यहां लिए जा सकते हैं। 

    जगह- केनरा बैंक, मार्केट-1, चितरंजन पार्क 

    दो लोगों के लिए- 150 रुपये 

    कोलकाता काठी रोल

    kolkata kathi roll food joint in chittranjan park delhi

    kolkata kathi roll in chittranjan park delhiमार्केट-1 में एक और स्टॉल है जो स्थानीय लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है। यह कोलकाता काठी रोल के नाम से फेमस है। यह जगह परांठे में लिपटे बंगाली स्टाइल के काठी रोल परोसती है। वे मटन, चिकन, पनीर और कबाब जैसे काठी रोल की वैरायटी भी सर्व करते हैं और अगर आपको मुगलई पराठे खाने का मन करे तो इनसे बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी। सरसों का पेस्ट, कासुंदी, प्याज, हरी मिर्च, बारीक धनिया और इनका सीक्रेट मसाला काठी रोल के स्वाद को और बढ़ा देता है। अगर आपका मन काठी रोल करने का करे तो बिना सोचे-समझे यहां पर रोल्स का मजा ले सकते हैं। 

    जगह- मार्केट-1, चितरंजन पार्क

    दो लोगों के लिए- 200 रुपये

    इसे भी पढ़ें: दिल्ली में रहकर लेना है कोलकाता के ऑथेंटिक फूड का स्वाद, तो जाएं इन रेस्त्रां में

    Recommended Video


    इतना ही नहीं, दिल्ली के इस एरिया में और भी बहुत कुछ है जो आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ कल नवमी में जरूर जाएं। माता के दर्शन के साथ ही यहां के गजब के फूड स्टॉल्स में भरपूर मजा उठाएं।

    हमें उम्मीद है कि आपको यह जगह बेहद पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit: Freepik, Zomato and google searches

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi