दिल्ली के स्ट्रीट फूड से अगर वाकई वाकिफ हैं आप, तो जरूर खेलें ये क्विज
दिल्ली अपने किलों, बागों और मार्केट्स के साथ ही अपने स्ट्रीट फूड को लेकर काफी पॉपुलर है। दिल्ली की हर गली में एक फूडी है और इसलिए यहां स्ट्रीट फूड की कमी नहीं है। अगर आप खुद को असली दिल्लीवाला कहते हैं तो बताइए शहर के फेमस स्ट्रीट फूड का नाम!