herzindagi
how to pick up fresh vegetables

भिंडी से लेकर बैंगन तक सब्जी खरीदते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यान

साग-सब्जी खरीदना तो हर रोज का काम है। बहुत से लोगों को सही फल-सब्जी कैसे खरीदनी है, किस तरह के सब्जी फ्रेश होते हैं, इसके बारे में पता नहीं होता है। इस लेख में हम सब्जी खरीदने के कुछ टिप्स बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-18, 14:12 IST

हमेशा आपने देखा होगा की सब्जी खरीदने के लिए ज्यादातर घरों में बड़े बुजुर्ग और माताएं ही बाजार जाती हैं। लोगों का मानना है कि बड़े बुजुर्गों और महिलाओं के परखने की कला अच्छी होती है। बहुत से लोग जो घर से दूर रहते हैं उन्हें सब्जी खरीदने नहीं आता है। आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका मानना है कि सब्जी का दाम महंगा है तो वह सब्जी अच्छी होगी लेकिन सब्जी खरीदते वक्त हमें बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। इस लेख में हम आपको सब्जी खरीदने के टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से फ्रेश सब्जी खरीद सकते हैं।

tips for good quality vegetables in hindi

भिंडी

गर्मियों से लेकर बरसात के मौसम तक मार्केट में भिंडी की सब्जी भरपूर मात्रा में हर दुकानों में देखने को मिल जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही और फ्रेश भिंडी खरीदने के क्या टिप्स है? यदि नहीं तो हमसे जानिए, जब भी भिंडी खरीदने जाएं तो भिंडी छू कर देखें कि वह सॉफ्ट है कि नहीं और भिंडी के आखिरी नुकीले छोर को तोड़कर देखें अगर वह आसानी से टूट जाए तो वह फ्रेश है ऐसे भिंडी को आप खरीद सकते हैं।

लौकी

tips for buying fresh vegetables in hindi

बाजार में दो तरीके के लौकी देखने को मिलती है, एक गोल और दूसरी लंबी दोनों के स्वाद में भी हल्का अंतर होता है। जब कभी भी लौकी (लौकी से बनाएं ये रेसिपीज) खरीदें तो ध्यान दें कि लौकी के डंठल लगे हैं कि नहीं और हल्का सा नाखून गड़ा के भी देखें। यदि नाखून गड़ जाए और डंठल है तो यह फ्रेश है। आप ऐसे लौकी या घीया को खरीद सकते हैं।

कटहल

कटहल की सब्जी हर मौसम बाजार में उपलब्ध नहीं होती है। बाजार में मार्च से लेकर जुलाई तक आपको कटहल की सब्जी मिलती है। जब भी कटहल (कटहल रेसिपीज) खरीदें कटवा कर देख लें, कभी भी टेड़े-मेड़ें और गांठ वाली कटहल न खरीदें। कटहल का रंग वाइब्रेंट येलो और वाइट होना चाहिए। सब्जी या अचार बनाने के लिए कच्चा कटहल खरीदें। आज-कल में कटहल से सब्जी नहीं बनानी है तो आप हमेशा डार्क ग्रीन कलर के कटहल खरीदें।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 5 मिनट में ऐसे करें केमिकल से पके हुए तरबूज की पहचान

यह विडियो भी देखें

मोरिंगा या सहजन

tips for buying fresh fruits and vegetables

ज्यादातर सभी घरों में मोरिंगा की भाजी, सांभर और सब्जी तो बनती ही है। ऐसे में बाजार जाकर आप भी कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कैसा मोरिंगा सब्जी या सांभर(सांभर रेसिपीज) या सब्जी के लिए परफेक्ट है, तो इन बातों का ध्यान रखें। कभी भी भूरे, छोटे, ज्यादा मोटे और पतले सहजन न खरीदें। हमेशा हरे और मीडियम साइज के मोरिंगा खरीदें।

इसे भी पढ़ें: संजीव कपूर से जानें चिकन की नई और आसान रेसिपीज

इन टिप्स की मदद से आप बाजार से फ्रेश और सही सब्जी खरीद सकते हैं। यह लेख पसंद आई हो तो इसे लाइक शेयर जरूर करें और कमेंट कर हमें बताएं की आपको कौन सी टिप्स पसंद आई है।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।