Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    व्हिस्क के बिना ही इस तरीके से तैयार करें व्हीप्ड क्रीम

     कई तरह की अलग-अलग रेसिपी में व्हीप्ड क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। अमूमन व्हीप्ड क्रीम को बाजार से लाया जाता है या फिर घर पर व्हिस्क की मदद से तैयार किया जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो व्हिस्क के बिना भी इसे बनाकर तैयार कर सकती हैं। 
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-02-16,13:58 IST
    Next
    Article
    cooking tips n tricks

    हम सभी अपनी किचन में कभी ना कभी व्हीप्ड क्रीम का इस्तेमाल करते ही हैं। सिर्फ केक ही नहीं, बल्कि आइसक्रीम, कोल्ड कॉफी और कपकेक आदि कई आइटम्स को और भी अधिक डिलिशियस बनाने के लिए व्हीप्ड क्रीम को यूज किया जाता है। व्हीप्ड क्रीम को जब घर पर तैयार किया जाता है, तो इसके लिए व्हिस्क, बीटर या हैंड ब्लेंडर की मदद ली जाती है।

    हो सकता है कि आपके घर में व्हिस्क या हैंड ब्लेंडर ना हो, लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप घर पर व्हीप्ड क्रीम तैयार नहीं कर सकतीं। इसके बिना भी व्हीप्ड क्रीम को बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको बस एक आसान हैक अपनाने की जरूरत है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको व्हिस्क के बिना ही व्हीप्ड क्रीम बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

    इसे जरूर पढ़ें- भारत में खाई जाती हैं ये अजीबो-गरीब आइसक्रीम्स

    food and cooking tips

    मेसन जार की लें मदद

    मेसन जार की मदद से बेहद आसानी से व्हीप्ड क्रीम तैयार की जा सकती है। इसके लिए आपको एक कप हैवी क्रीम, 1-2 टेबल स्पून चीनी, एक चम्मच वेनिला एसेंस और एक मेसन जार की जरूरत होगी। आप मेसन जार को बंद करें और हैवी क्रीम व जार को लगभग 10 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें। अब आप मेसन जार में क्रीम, चीनी और वेनिला एसेंस (क्या आप जानते हैं कैसे बनता है वनीला एसेंस?) डालकर कसकर बंद कर दें। अब आप मेसन जार को लगातार शेक करते रहें। करीबन 5-10 मिनट तक ऐसा ही करते रहें।

    हो जाएगी व्हीप्ड क्रीम तैयार

    जब आप हैवी क्रीम से व्हीप्ड क्रीम तैयार करती हैं तो इसमें आपको करीबन 10 मिनट का समय लग सकता है। इस दौरान जब आप उसे लगातार हिलाती हैं तो उसकी आवाज पर ध्यान दें। शुरुआत में यह अधिक हैवी महसूस होगी। जब यह क्रीम व्हीप्ड क्रीम में बदल जाएगी तो इसकी आवाज बदल जाएगी। अब मेसन जार की लिड को खोलें और व्हीप्ड क्रीम को चेक करें। इसे चेक करने के लिए चम्मच कर इस्तेमाल करें। क्रीम नरम नजर आएगी लेकिन यह चम्मच से गिरेगी नहीं।

    इसे जरूर पढ़ें- बाजार जैसी Creamy Cheese घर पर झटपट करें तैयार, शेफ पंकज भदौरिया से जानें 

    this trick can be useful to make whipped cream without whisk

    ऐसे करें इस्तेमाल 

    इस क्रीम को आप कई अलग-अलग रेसिपीज में इस्तेमाल कर सकती हैं। जरूरी नहीं है कि आप इसे इस्तेमाल करने के लिए पाइपिंग बैग का ही इस्तेमाल करें। बस चम्मच की मदद से इसे निकालें और अपनी डिश पर इसे डालें। आप व्हीप्ड क्रीम पर स्प्रकल्स, चॉकलेट चिप्स या कोको पाउडर (कोको बटर के हेल्थ बेनिफिट्स ) डालकर अपनी डिश को और भी अधिक डिलिशियस बना सकती हैं।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • जब आप इस हैक की मदद से व्हीप्ड क्रीम बना रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। मसलन-
    • क्रीम को ज़्यादा न फेंटें। साथ ही, तैयार होने के तुरंत बाद इसका इस्तेमाल करें।
    • लिड के साथ मेसन जार और हैवी क्रीम को पहले अलग-अलग फ्रीजर में दस मिनट के लिए रखना जरूरी है। इन दोनों का अच्छी तरह से ठंडा होना चाहिए।
    • अगर आपके पास मेसन जार नहीं है तो ऐसे में आप एक प्लास्टिक कंटेनर या किसी ढक्कन वाले एयरटाइट कंटेनर को भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।

    तो अब आप भी इस आसान ट्रिक को अपनाएं और व्हिस्क के बिना ही व्हीप्ड क्रीम को तैयार करें।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi