नारियल पानी एक हेल्दी ड्रिंक है और यह कई गुणों से भरपूर होता है। इससे सिर्फ शरीर में पानी की कमी पूरी नहीं होती है, बल्कि इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स हमारे लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें फैट बहुत कम होता है और इसलिए यह वजन कम करने के लिए भी अच्छा माना जाता है।
अगर आप रोज इसे अपनी डाइट में शामिल करेंगी, तो कुछ ही दिनों में सेहत में अंतर देखने को मिलेगा। नारियल पानी से पूरा फायदा पाने के लिए वैसे तो इसे सादा खाना पसंद किया जाता है, लेकिन कई लोगों सादा पीने के बजाय इसकी ड्रिंक बनाना पंसद करते हैं।
अगर आप भी नारियल पानी से ड्रिंक बनाना पसंद करते हैं, तो कुलकी शरबत की यह रेसिपी जरूर ट्राई करें। इसका स्वाद ऐसा है यकीनन आप सभी को पसंद आएगा।
इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में इस समय पिएं नारियल पानी, शरीर को मिलेगा पूरा फायदा
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- वर्ल्ड कोकोनट डे को सेलिब्रेट करने के लिए बनाएं यह टेस्टी-टेस्टी नारियल की ड्रिंक्स
Image Credit- (@Freepik)
इन टिप्स से तैयार करें कुलकी शरबत।
सबसे पहले हमें ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें।
फिर नारियल पानी को एक गिलास में निकालकर रख लें।
साथ ही, सब्जा के बीज को पानी में भिगोकर आधे घंटे पहले रख लें।
बीज भिगोने के बाद नारियल पानी में चीनी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
एक हरी मिर्च को बीच से काटें और नारियल पानी में डालकर रख दें।
अब इस मिश्रण को एक शेकर में डालकर अच्छी तरह से शेक करें।
फिर एक गिलास में इसे डाल लें और ऊपर से सब्जा के बीज, हरी मिर्च और नींबू का रस डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।