herzindagi
Chaunsa dal recipe ingredients and recipe

भूल जाएंगी छोले-पनीर का स्वाद, जब चखेंगी पहाड़ी चौंसा दाल; पढ़ें पूरी रेसिपी और टिप्स

Chunsa Dal Recipe: अगर आज आप अपने दोपहर या रात के खाने में कुछ नई स्टाइल की दाल ट्राई करना चाहती हैं, तो एक बार चौंसा दाल जरूर बनाएं। इसका स्वाद ऐसा की आप छोला और पनीर का टेस्ट भूल जाएंगी। नीचे जानिए बनाने की रेसिपी-
Editorial
Updated:- 2025-09-09, 10:01 IST

मम्मियां अक्सर दोपहर के खाने में दाल-चावल या फिर ग्रेवी वाली सब्जी बनाती हैं, लेकिन जब बात फटाफट लंच तैयार करने की आती है, तो हम सभी बिना ज्यादा सोचे अरहर की दाल निकाल कर पकने के लिए रख देते हैं। भला हो भी क्यों नहीं, इसे बनाने में न ज्यादा  मेहनत की जरूरत  और नहीं घंटों की प्याज लहसुन की कटिंग। आमतौर पर हम सभी रोजाना दाल बनाते हैं बस वैरायटी बदल जाती हैं। एक समय ऐसा आता है कि डेली बेसेस पर दाल खा-खाकर बोर जाते हैं। अब ऐसे में कोई नई डिश ट्राई करना चाहती हैं, लेकिन ज्यादा तामझाम नहीं चाहिए, आप चौंसा दाल बना सकती हैं। इसका स्वाद ऐसा कि आप छोटे-पनीर का स्वाद भूलने पर मजबूर कर देगा।

अगर आप भी आज अपने खाने की थाली में दाल का अलग तड़का लगाना चाहती हैं, तो चौंसा दाल बनाना न भूलें। इस लेख में हम आपको चौंसा दाल की आसान रेसिपी और कुछ खास टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी दाल का स्वाद दोगुना हो जाएगा।

चौंसा दाल बनाने की आसान रेसिपी

Chausa Dal recipe

इसे भी पढ़ें- कोई भी सब्जी खाने का नहीं हो रहा है मन? झटपट बना लें अमृतसरी पनीर भुर्जी...देखें शेफ रणवीर बरार की रेसिपी

  • चौंसा दाल बनाने से पहले उड़द दाल को रोस्ट कर पाउडर बना लें।
  • इसके बाद अदरक, लहसुन, हरा धनिया, धनिया के बीज और मिर्च को दरदरा कूट लें।
  • अब कड़ाही को लो फ्लेम पर रखकर घी डालकर 2-3 सेकंड तक गर्म करें।
  • फिर इसमें राई, जीरा, खड़ी लाल मिर्च, हींग और प्याज को डालकर लाइट ब्राउन होने तक भूनें।

Indian different dal recipe

  • इसके बाद इसमें बनाया गया दरदरा किया गया मसाला डालकर भूनें।
  • अब इसमें डालें उड़द दाल का पाउडर, जो आपने पीसकर बनाया है।
  • दाल डालने के बाद इसमें  1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच गेहूं का आटा और एक चुटकी हींग डालकर चलाएं।
  • जैसे ही मिक्चर मेहंदी के रंग जैसा हरा हो जाए, उसमें गर्म पानी मिलाएं।
  • 20-25 मिनट पकाने के बाद इसका स्वाद बढ़ाने के लिए घी और मिर्च का  ऊपर से तड़का लगाएं।

यह विडियो भी देखें

Chausa Dal preparation

  • आखिर में हरा धनिया डालकर खाने के लिए सर्व करें।

चौंसा दाल बनाते समय ध्यान रखें ये बातें

  • अच्छी और साफ उड़द दाल का चुनें।
  • चौंसा दाल के लिए उड़द दाल को लो फ्लेम पर भूनें।
  • तड़का बनाते समय मसालों को धीमी आंच पर भूनें,इससे स्वाद दोगुना आएगा।

इसे भी पढ़ें-  Recipe Of The Day: खाने में बनाएं टेस्टी और क्रिस्पी करमुआ साग, सफाचट हो जाएगा बर्तन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

चौंसा दाल Recipe Card

चौंसा दाल बनाने की रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 60 min
Prep Time: 25 min
Cook Time: 35 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Main Course
Calories: 300
Cuisine: Indian
Author: Priyanka Yadav

Ingredients

  • 1 कप काली उड़द दाल
  • 2 छोटे प्याज
  • 4-5 लहसुन की कलियां
  • 2 इंच अदरक. 2 हरी मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच धनिया
  • मुट्ठी भर ताजा हरा धनिया
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच गेहूं का आटा
  • एक चुटकी हींग
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 छोटा चम्मच राई
  • 2-3 सूखी लाल मिर्च
  • 3-4 बड़े चम्मच देसी घी
  • 2 लीटर पानी
  • देसी घी

Step

  1. Step 1:

    चौंसा दाल बनाने से पहले उड़द दाल को रोस्ट कर पाउडर बना लें।

  2. Step 2:

    इसके बाद अदरक, लहसुन, हरा धनिया, धनिया के बीज और मिर्च को दरदरा कूट लें।

  3. Step 3:

    अब कड़ाही को लो फ्लेम पर रखकर घी डालकर 2-3 सेकंड तक गर्म करें।

  4. Step 4:

    फिर इसमें राई, जीरा, खड़ी लाल मिर्च, हींग और प्याज को डालकर लाइट ब्राउन होने तक भूनें।

  5. Step 5:

    इसके बाद इसमें बनाया गया दरदरा किया गया मसाला डालकर भूनें।

  6. Step 6:

    अब इसमें डालें उड़द दाल का पाउडर, जो आपने पीसकर बनाया है।

  7. Step 7:

    दाल डालने के बाद इसमें  1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच गेहूं का आटा और एक चुटकी हींग डालकर चलाएं।

  8. Step 8:

    जैसे ही मिक्चर मेहंदी के रंग जैसा हरा हो जाए, उसमें गर्म पानी मिलाएं।

  9. Step 9:

    20-25 मिनट पकाने के बाद इसका स्वाद बढ़ाने के लिए घी और मिर्च का ऊपर से तड़का लगाएं।

  10. Step 10:

    आखिर में हरा धनिया डालकर खाने के लिए सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।